क्षेत्रीयव्यक्ति विशेष
Trending

भारतीय व्यवसायी ने अपनी बेटी को जन्मदिन के अवसर पर तोफे में दी रोल्स रॉयस, वीडियो देख हैरान हुए लोग।

 

रोल्स रॉयस एक बेहद ही महंगी ओर प्रीमियम कार है ,जिसमें हर प्रकार के आरामदायक फीचर्स मौजूद है ,आम लोग इस गाड़ी को खरीदने का सोचते भी नहीं है पर बड़े कारोबारी रोल्स रॉयस कार को शानो शौकत और लक्जरी जिंदगी दिखाने के लिए अपनी जीवन शैली से जोड़ लेते है ,यह गाड़ी इतनी प्रीमियम है कि इसको बनवाने के लिए भी अलग से बताना पड़ता है ओर  इसके भीतरी  पार्ट्स को दूसरी जगहों से मंगवा कर एक साथ जोड़ा जाता है ,इस गाड़ी में हर वो चीज मौजूद हे जिससे कि एक व्यक्ति को आराम ओर सुकून मिल सके । रोल्स रॉयस जैसी महंगी गाड़िया बड़े कारोबारी ओर फिल्मी सितारों के घरों में देखी  जाती है । न सिर्फ आराम बल्कि इस गाड़ी की लुक्स भी काफी शानदार बताई जाती है ,गाड़ी के ऊपर रोल्स रॉयस का एक लोगो लगा है जो कि इस गाड़ी को एक प्रीमियम गाड़ी की तरह प्रदर्शित करता है।

भारतीय व्यवसायी ने अपनी 1 वर्ष की बेटी को जन्मदिन के अवसर पर रोल्स रॉयस उपहार में दी ।

भारतीय व्यवसायी सतीश संपाल, जो कि दुबई में रहते हैं, उन्होंने अपनी एक वीडियो से लोगों को हैरान कर के रख दिया है। सतीश ने अपनी 1 वर्षीय बेटी इसाबेला संपाल के जनम दिवस पर पिंक कलर की रोल्स रॉयस उपहार में दी है, जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया जाता है सतीश अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ रोल्स रॉयस के शोरूम जाते हैं और अपनी बेटी को पिंक कलर वाली रोल्स रॉयस की चाबी देते हैं,  अपनी बेटी को रोल्स रॉयस के अंदर बिठा देते हैं, जिसके अंदर सभी पार्ट्स पिंक कलर के होते हैं, और उसके ऊपर लिखा होता है बधाई हो इसाबेला।

लोगों ने वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया जाहिर करी ?

लोग वीडियो देखने के बाद आश्चर्यचकित हो गए हैं, क्योंकि कोई भी पिता अपनी बेटी के 1 जन्मदिन पर गाड़ी उपहार में नहीं देता, और लोगों ने वीडियो के नीचे कमेंट करके अपनी नाराज़गी जाहिर करी है, जिसमें बहुत से लोगों का यह मानना है कि सतीश सिर्फ अपना धन और अमीरी का दिखावा करना चाहते हैं। दूसरे यूजर लिखते हैं कि यह चीज बच्चे के ऊपर काफी प्रभाव डालेगी, क्योंकि बच्चा अभी से ही अमीरी में रहना सीख चुका है ,जिसके कारण उसके आने वाले समय में भी ऐसा हो सकता है कि बच्चा पूरी तरह से बिगड़ जाए। माता-पिता को अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देने चाहिए ।

Sachin Dubey

Content Writer at Sabka Akhbar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button