मनोरंजन
Trending

“Sardaar Ji 3” में पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौजूदगी पर भड़के लोग, ट्रेलर रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर उठे सवाल

 

पंजाबी सुपरस्टार और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘Sardaar Ji 3’ को लेकर विवादों में घिरें हुए हैं। आज दिलजीत ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी नज़र आयीं। इस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों के तीखे रिएक्शन का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही कई यूज़र्स ने दिलजीत पर “देशविरोधी भावना” फैलाने का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे समय में, जब भारत में हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी हमला हुआ है, दिलजीत को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिए था। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जवाबी कार्रवाई की है, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कहा गया। इस सैन्य अभियान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। ऐसे में एक पाकिस्तानी अभिनेत्री को अपनी फिल्म में लेना, कई लोगों को गलत लगा।

दिलजीत ने जब फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर डाला, तो उन्होंने यह साफ तौर पर लिखा कि फिल्म सिर्फ विदेशों में (Overseas) रिलीज़ होगी। उन्होंने लिखा – “Sardaar Ji 3 releasing 27th June OVERSEAS only. Fadh lao bhoond dian lattan.” यह लाइन उनके पंजाबी अंदाज़ में कही गई, लेकिन इसके बावजूद लोगों का ग़ुस्सा कम नहीं हुआ। ट्रेलर को भारत में यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया गया है। यानी भारतीय दर्शक इसे देख नहीं पाएंगे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, और पाकिस्तानी कलाकार नासिर चिन्योती व सलीम अलबेला भी हैं।

‘Sardaar Ji’ एक कॉमेडी और हॉरर फ्रेंचाइज़ी है, जिसकी पहली दो फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन इस बार विवाद के कारण फिल्म के कंटेंट से ज़्यादा कलाकारों को लेकर हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यहां तक मांग कर डाली कि दिलजीत को उनकी आने वाली देशभक्ति फिल्म ‘Border 2’ से भी हटा दिया जाए। एक यूज़र ने लिखा – “जिसने पाकिस्तान की एक्ट्रेस के साथ फिल्म की, वो देशभक्ति कैसे दिखाएगा?” बॉलीवुड से जुड़े संगठन जैसे FWICE ने भी इस पर नाराज़गी जताई, और भारत में फिल्म को रिलीज़ करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सेंसर बोर्ड से अनुरोध किया है कि ऐसी फिल्मों को भारत में अनुमति ना न देना ही बेहतर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button