IPL 2024 के फाइनल में सीजन की सबसे कन्सिस्टेन्ट टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद पर आसान जीत हासिल कर तीसरी बार ख़िताब को अपने नाम किया। शानदार बॉलिंग अटैक के दम पर कोलकाता ने मुकाबले को लगभग एकतरफ़ा बनाते हुए हैदराबाद को 113 के स्कोर पर ऑल आउट किया जो की अब तक खेले गए सभी आईपीएल फाइनल का सबसे काम स्कोर था. कोलकाता ने इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर की शानदार पारी (52 रन , 26 बॉल) की बदौलत मात्र 10.3 ओवरों में 2 विकेट के खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. और तीसरी बार ख़िताब अपने नाम किया.
हैदराबाद जो की लीग राउंड में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर और 6 बार 200 से अधिक के स्कोर बनाने में सफल रही, ऐसे में आईपीएल के फाइनल में भी फैंस को उम्मीद थी की फिर एक बार हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा पर हैदराबाद की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गयी और मात्रा 113 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड किया तो वही अगले ही ओवर में वैभव अरोडा ने ट्रेविस हेड को बिना खता खोले पेवलियन का रास्ता दिखा दिया. फिर हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने विकेट निकालने का सिलसिला जारी रखा और हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के हाथों मायूसी लगी जबकि किंग खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स बाजीगर बनकर उभरी. इससे पहले 2 बार (2012,2014) में भी कोलकाता ख़िताब जितने में कामयाब रही है और तब टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथ में थी और फिर एक बार 2024 में टीम इस ख़िताब को जितने में कामयाब रही है तो अब गौतम गंभीर टीम के मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं.