बजट- मिडिल क्लास पर मेहरबान सरकार
12.75 लाख तक सालाना आय पर अब कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। लोकसभा में अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब (FY25-26) 12 लाख तक की सालाना इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसके अतिरिक्त 75 हजार रूपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी दिया जायेगा। इस प्रकार देखा जाये तो अब सालाना 12 लाख 75 हजार तक की आय वालों को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। अभी चालू वित्त वर्ष (FY24-25) में 7 लाख तक की आय को करमुक्त रखा गया है जबकि स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 75 हजार है.
इनकम टैक्स स्लैब में किये गए बदलाव का फायदा उन्ही टैक्स पयेर्स को मिलेगा जो न्यू टैक्स रिजीम को चुनेंगे जबकि ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया। 12 लाख रूपये की सालाना आय को करमुक्त कर सरकार में मिडिल क्लास को बहुत बड़ी राहत दी है। बजट में प्रस्तावित टैक्स दरों के हिसाब से 12 लाख की आय पर 80 हजार की बचत होगी। पुराने टैक्स स्लैब के अनुसार 12 लाख की आय वाले करदाता को 80 हजार रूपये इनकम टैक्स देना होता है। जबकि नई प्रस्तावित दरों में 12 लाख की इनकम पर अब कोई भी टैक्स नहीं देना होगा
12 लाख की आय पर 80 हजार तो 16 लाख की कमाई पर 50 हजार, 18 लाख की कमाई पर 70 हजार, 20 लाख की कमाई पर 90 हजार तो वही 25 लाख और उससे ज्यादा की कमाई पर 1.10 लाख की बचत होगी। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश आम बजट में प्रस्तावित दरें निम्न प्रकार हैं.
नया टैक्स स्लैब (2025)
0 से 4 लाख रुपये तक- कोई टैक्स नहीं
4-8 लाख रुपये तक- 5 फीसदी
8 से 10 लाख रुपये तक- 10 फीसदी
12 से 16 लाख रुपये तक- 15 फीसदी
20 से 24 लाख रुपये तक- 25 फीसदी
24 लाख से अधिक पर- 30 फीसदी