अंतरराष्ट्रीयअभी-अभी
Trending

इजरायल ने ईरान पर एयर स्ट्राइक से किया ताबड़तोड़ हमला ,परमाणु साइट्स ओर कमांडर को बनाया निशाना ।

 

इजरायल – ईरान के बीच दिन-प्रतिदिन तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच शुक्रवार के दिन इजरायल ने ईरान ताबड़तोड़ रॉकेट और ड्रोन हमले किये और ईरान के परमाणु बेस, वैज्ञानिकों और कमांडर को बनाया निशाना जिसमें ईरान के बहुत से बड़े वैज्ञानिक और आर्मी के बड़े अधिकारी मारे गए । ईरान ने शुक्रवार की रात जवाबी कार्रवाई की और तेल अवीव के आसपास के एरिया में सात साइट पर हमला किया। ईरान ने शनिवार की सुबह के समय अपने एयर डिफेंस के जरिये इजरायल से आने वाली नई मिसाइलों को रोका और उसको दूर भेजना का प्रयास किया। इजरायली स्ट्राइक में लगभग 140 से भी ज्यादा लोग अभी तक मारे जा चुके है ओर कई ईरानी नागरिकों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा इजरायल ने 4 बड़े ईरानी कमांडर को भी अपनी मिसाइल का निशाना बनाया था । इजरायल ने ईरान के 6 आर्मी बेस ओर आर्मी कमांडर के घरों को अपनी मिसाइल का निशाना बनाया। इजरायल ने यह हमला पूरी योजना ओर तैयारी के साथ किया। बताया जा रहा है इजरायल 1 साल पहले से ही इस एयर स्ट्राइक को अंजाम देने की योजना बना रहा था।  ईरानी ऑफिशल्स का कहना है कि इजरायल ने पूरे ऑपरेशन की तैयारी कर रखी थी जिसमें उसने ड्रोन, मिसाइल और हथियारों को ईरान में दाखिल करवाया । इजरायल ने ईरान में तबरेज ,तेहरान ,नतांज,फ़रहज़ाद, बिड़कनेह, मेहराबाद एयरपोर्ट ,शाहरुख शाहिद महलटी,ओर प्रचीन मिलिट्री बेस को अपना निशाना बनाया था.

इजरायली स्ट्राइक में टॉप आर्मी कमांडर मारे गए जिसमें से 3 ईरान के टॉप जनरल थे और 2 न्यूक्लियर वैज्ञानिक ।

स्ट्राइक में ईरान का कौन कौन मारा गया ।

Maj. General. Mohammad Bagheri जो कि आर्म्ड फोर्सेज के चीफ थे  .

General Hossein Salami जो ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड के चीफ कमांडर थे.

Gen. Gholamali Rashid आर्म्ड फोर्सेज के डिप्टी कमांडर और इसके साथ ही 2 सीनियर कमांडर भी स्ट्राइक में मारे गए .

ईरानी मीडिया और बड़े नेताओं का कहना है स्ट्राइक में 2 परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए जिनका नाम Mohammad Mehdi Tehranji Fereydoun Abbasi, बताया जा रहा है। इजरायली मिसाइल ने घर ,अपार्टमेंट्स, ओर कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाया जिसकी वजह से 60 आम नागरिक ,ओर 20 बच्चों को एक ही बिल्डिंग में मार दिया गया.

इजरायल में इस तनाव का क्या प्रभाव पड़ा ।

ईरान के पलटवार से लगभग 3 लोग की मृत्यु ओर 40 लोग जख्मी हो चुके है ,Israel Katz जो कि इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर है उनको कहना है ईरान ने लाल रेखा को पार कर दिया था जब उसने ज्यादा आबादी वाली जगह पर फायरिंग चालू कर दी , इसके लिए मिनिस्टर ने धमकी देते हुवे कहा कि अयातुल्ला शासन को बहुत भरी कीमत चुकानी पड़ेगी.

 

 

 

Sachin Dubey

Content Writer at Sabka Akhbar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button