अहमदाबाद में विमान हुआ क्रैश उसी दिन किडजेनिया कंपनी ने निकाला विज्ञापन। क्या है इस विज्ञापन के पीछे का सच?
क्या अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा जुड़ा है सिंपसन कार्टून की भविष्यवाणी से ?

दिनांक 12 जून 1 बजकर 38 मिनट पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान जिसको लन्दन के लिए रनवे 23 से रवाना होना था ,वो अपने टेकऑफ़ के कुछ समय बाद ही क्रैश हो जाता है ,विमान में कुल 242 यात्री सवार थे जिनमें से 169 भारतीय ,53 ब्रिटिशर्स ,1 कैनेडियन , 7 पुर्तगली यात्री सवार थे । हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि विमान में से एक व्यक्ति जिंदा वापिस बच गया है ओर बाकी यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है । जैसे कि हमें पता है कि अहमदाबाद में दोपहर के समय 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो जाता है ,ठीक उसी सुबह गुजरात के प्रसिद्ध अखबार में किडजेनिया पार्क का बहुत बड़ा विज्ञापन छपकर आता है । जिसमें दिखाया जाता है एक विमान आधा कटा हुआ है ओर एक बिल्डिंग के बीच में से निकल रहा है , अब आप सबको लगेगा यह एक आम विज्ञापन है तो यह इतने चर्चे में कैसे आया ,पर इसके पीछा का सच कुछ ओर ही है । जो विज्ञापन अखबार में छप के आता है उसमे जो विमान दिखाया गया है ओर जो विमान हकीकत में क्रैश हुआ है दोनों ही बिल्कुल सामान दिख रहे है , विज्ञापन में विमान को एक बड़ी सी इमारत से गुजरते हुवे दिखाया है ,ओर हकीकत में भी जो हादसा हुआ है उसमें भी विमान एक इमारत से आधा टूटा हुआ पाया गया है । यह एक सबसे बड़ा कारण बन गया हे इस विज्ञापन का इतना चर्चे में रहने का ।
क्या इसका संबंध “सिंपसन” कार्टून के साथ है?
बहुत से लोगों को लग रहा है कि विमान का हादसा सिंपसन कार्टून में दिखाई गई एक भविष्यवाणी है जो अब सच हो चुकी है। आपको बता दें कि सिंपसन एक कार्टून शो है जो कि बच्चों में काफी प्रसिद्ध है, और कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि जो हादसा 12 तारीख को अहमदाबाद में हुआ था, वो भी सिंपसन की भविष्यवाणी का ही एक नतीजा है। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है। जो हादसा 12 को हुआ उसका कोई भी संबंध सिंपसन या किडजेनिया कंपनी के विज्ञापन के साथ नहीं है।
आखिर क्या है किडजेनिया कंपनी के विज्ञापन का सच?
किडजेनिया कंपनी का कहना है कि यह विज्ञापन उनकी फ्रेंचाइजी में शुरुआत से ही छापा जा रहा है और पूरी दुनिया में जहां भी किडजेनिया कंपनी के ऑफिस हैं, वहां पे इसका उपयोग किया जा रहा है। और जिस दिन हादसा हुआ, उस दिन भी इसका हादसे से कोई संबंध नहीं था। हकीकत में जिस विमान को विज्ञापन में छापा गया है वो इसलिए छापा गया है ताकि इंडिया में बच्चों के प्रति विमान को चलाने की इच्छा जागरूक हो और बच्चे अपनी गर्मियों की छुट्टियों में किडजेनिया थीम पार्क में आएं और नए-नए चीजें सीखें। किडजेनिया कंपनी ने यह सब कहते हुए विमान हादसे का दुख भी जताया है, जिसमें काफी सारे लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ।