
बिहार में इन दिनों सियासी हलचल काफी बढ़ गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां को शीर्ष नेता रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। अब सभी की निगाहें चुनाव की तारीखों पर है। साथ ही यह भी सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर यह चुनाव कितने चरणों में कराया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दिवाली और छठ पर्व का खास ध्यान रखा जाएगा.
बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है . अब बिहार चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, नवंबर से पहले ही इलेक्शन कराया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, सितंबर के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. इसको लेकर आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार की सभी 243 सीटों पर तीन फेज में चुनाव होने की संभावना है. खबर यह भी है कि चुनाव के लिए दिवाली और छठ पर्व का भी खास ध्यान रखा जाएगा.
बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवम्बर को पूरा होगा. ज्ञात हो कि पिछली बार कोविड महामारी की वजह से 25 सितंबर 2020 को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की थी, जबकि 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा 9 सितंबर को हुई थी. वर्तमान में प्रदेश में स्थिति सामान्य है. ऐसे में आयोग तय समय पर चुनाव की घोषणा करने की तैयारी में जुटा है. साल 2020 में बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा था, वहीं इस बार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, मतदाता सूची से डुप्लीकेसी खत्म करने के लिए चुनाव आयोग ऐसे वोटरों से संपर्क करेगा, जिन्होंने अभी तक अपना आधार नंबर वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं दिया है .