मई ओर जून का महीना आम तौर पर सबसे गरम महीना होता है । पर इस बार तो गर्मी ने सारी हादे पार कर दी हे । ओर इसका सीधा सीधा असर दिल्ली पर देखा जा सकता है । भीषड़ गर्मी से लोग बेहाल ओर परेशान हो चुके है । जून के शुरुआती कुछ हफ्तों में ही दिल्ली का पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका है ,ओर अभी भी गर्मी का प्रकोप कम होते हुवे नजर नहीं आ रहा है । वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों में भी तापमान में कोई गिरावट देखने के लिए नहीं मिलेगी । सोमवार की सुबह तापमान 27 डिग्री तक था और ह्यूमिडिटी का स्तर 48 डिग्री तक बताया जा रहा है जो कि अभी तक का जून महीने का सबसे ज्यादा तापमान है । सोमवार का दिन जून का सबसे गरम दिन बताया जा रहा है ,क्योंकि इस दिन कुल तापमान 45 डिग्री तक जा पहुंचा है । ओर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली का पारा 45 डिग्री को भी पार कर जाएगा ।
आने वाले कुछ दिन रहेंगे दिल्ली के लिए सबसे गरम दिन ।
इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) का कहना है कि आने वाले 4 दिन दिल्ली के लिए सबसे गरम दिन साबित होंगे गरम हवाओं के साथ ह्यूमिडिटी का स्तर भी चरम पर होगा। IMD का कहना है, आने वाले चार दिनों में कुल तापमान 45 डिग्री को भी पार कर जाएगा। ओर इसी चीज को ध्यान में रखते हुए गर्मी का येलो अलर्ट लगाया जा रहा है।
कैसे बचाए अपने आप को भीषड़ गर्मी के प्रकोप से?
कम से कम बाहर निकले , जरूरत न हो तो बाहर कदम न रखे ,ज्यादा से ज्यादा पानी पिए , अपने आस पास पेड़ो और पौधों को पानी डाले। इसे आपका मन भी अच्छा रहेगा और ठंडक का अहसास भी होगा । डेली स्नान करे और अपने बॉडी टेंपरेचर को ठंडा रखे, गरम चीजों का सेवन न करे ।