लोकसभा चुनाव – मतगणना जारी, रुझानों में काटे की टक्कर
लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है अब तक प्राप्त रुझानों में NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच काटें की टक्कर नजर आ रही है। लगभग 4 घंटे से अधिक की मतगणना के बाद आये रुझानों में NDA 295 सीटों की बढ़त के साथ बहुमत के आकड़े के पार है तो वही I.N.D.I.A गठबंधन भी 230 सेटों पर बढ़त बनाये हुए है। बीजेपी को जहाँ पिछले चुनाव के मुकाबले बाहरी नुक्सान हो रहा है तो वही सपा और कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है। समाजवादी पार्टी को लगभग 35 सीटों पर बढ़त है तो वहीं कांग्रेस भी 7 लोकसभा सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
12 बजे तक की काउंटिंग के अनुसार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से पीछे चल रही है तो वहीं मिर्ज़ापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी पीछे चल रही है। लख़नऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बढ़त बांये हुए है तो वही गोरखपुर से रवि किशन ने भी बढ़त बरकरार रखी है। सुल्तानपुर से मेनका गाँधी फिलहाल पीछे चल रही हैं तो वही कन्नौज से अखिलेश यादव बड़ी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.
रायबरेली से राहुल गाँधी लगभग 1.5 लाख की बढ़त से आगे चल रहे है तो वही वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी और गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह 1.5 लाख से वोटों से आगे चल रहे हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लगभग 35 सीटों का नुक्सान होता दिखाई दे रहा दे रहा है तो वहीं राजस्थान और बंगाल से भी सत्तधारी पार्टी के लिए अच्छी ख़बर नहीं आ रही है। हरियाणा में I.N.D.I.A गठबंधन रुझानों में जबरदस्त फायदे में दिख रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश और गुजरात में बीजेपी लगभग क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है।
बरहाल मतगणना जारी है आने वाले 1-2 घंटों में तस्वीर और साफ़ हो जाएगी। पर अब तक आये रुझानों से साफ़ है कि बीजेपी अपने पिछले प्रदर्शन से काफी पीछे रहती नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अपने पिछले प्रदर्शन के मुकाबले काफी बेहतर स्तिथि में दिख रही हैं.