अभी-अभीनज़रिया
Trending

पुणे में रहने वाले आम नागरिकों ने करी अंधविश्वास की सीमा पार ।मामूली पेड़ को समझा जादुई पेड़। सामने आई सच्चाई तो होश उड़ गए ।

साधारण पेड़ को जादुई समझ के लगाया हल्दी ,सिंदूर ओर चढ़ाई फूलों की माला

 

भारत एक बहुत ही विशाल आबादी वाला देश है जिसकी कुल आबादी 46 करोड़ 39 लाख के आस पास है ,मगर फिर भी लोगों में से अंधविश्वास कम होने का नाम नहीं ले रहा है ,आज के समय में लगभग पूरे भारत में लोग शिक्षित हो चुके है मगर अभी भी लोगों ने अंधविश्वास का पीछा करना नहीं छोड़ा है ,कभी भगतो के लिए नए बाबा आ जाते है तो कभी कोई नई हिन्दू प्रथा आ जाती है । कुछ ऐसा ही हमे पुणे में देखने को मिला है । इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी यूजर ने अपने X अकाउंट से पोस्ट किया है ।वीडियो पुणे के पिंपिरिस प्रेमलोक पार्क एरिया का है । वीडियो में दिखाया जाता है पेड़ के तने से पवित्र जल निकल रहा है जबकि असलियत कुछ ओर ही होती है ।वीडियो में दिखाया जाता है कुछ लोग एक पेड़ के तने पर हल्दी और माला चढ़ा रहे है ओर साथ ही साथ उसके ऊपर सिंदूर लगा रहे है । ओर यह सब चीज इसलिए करी जाती है क्योंकि लोगों को लगता है पेड़ में से पवित्र पानी आ रहा है जो उनको उनकी परेशानियों से मुक्त कर देगा ।पर वहा के रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे कुछ भी संभव नहीं है । जैसे ही सोसाइटी के कुछ समझदार लोगों को इस चीज की खबर मिलती है वो सीधा नगर निगम को इसकी कंप्लेंट कर देते है ओर जब नगर निगम की टीम पेड़ की जांच करने में लग जाती है तो पता चलता है पेड़ के तने से कोई जादुई पानी नहीं आता बल्कि ऐसा इस लिए हो रहा था क्योंकि पेड़ के तने के नीचे जो पानी की पाइप लगी थी वो फट चुकी थी ।

देश में फैले अंधविश्वास को कम कैसे किया जाए?

अगर देश में से अंधविश्वास हटाना है तो पहले अपने आप में से अंधविश्वास को हटाना पड़ेगा। अगर चाहते हैं कि भारत एक समझदार और मजबूत राष्ट्र बने, तो हमें हर कीमत पर इस चीज के ऊपर काम करना पड़ेगा। अगर आप बड़े या बुजुर्ग हैं, तो अपने से छोटे को शुरू से ही शिक्षा देना चालू कर दीजिए ताकि वो अंधविश्वास जैसी चीजों में न पड़े। जितना हमारा राष्ट्र शिक्षित बनेगा, उतना ही अंधविश्वास भी समय के साथ खत्म होता चला जाएगा।

 

Sachin Dubey

Content Writer at Sabka Akhbar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button