प्रेम में पड़ी सोनम रघुवंशी ने करी अपने पति राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या। जबसे एक शादी शुदा जोड़े की हनीमून पर मर्डर की खबर सामने आई है ,पूरे देश में शोक का माहौल है । शुरुआत होती है अरेंज मैरिज के साथ । सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हो चुकी थी और दोनों हनीमून के लिए 20 तारीख को मेघालय के लिए निकल गए थे और 23 मई को राजा रघुवंशी लापता हो जाते है । कुछ समय बाद राजा का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास मिलता है ,कुछ दिनों बाद पुलिस को छानबीन के दौरान वो हथियार बरामद होता है जिसे हथियारों ने राजा रघुवंशी की हत्या करी थी ।कुछ हफ्तों बाद राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी गाजीपुर ढाबे पर पाई जाती है, ऐसा बताया जा रहा है जब पुलिस ने सोनम रघुवंशी को ढाबे पर देखा तो वो बेहोशी की हालत में थी और बाद में सोनम ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने ड्रग्स लिए है ।सोनम को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर सोनम का इलाज कराया गया ,उसके बाद पुलिस ने सोनम रघुवंशी को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच करना शुरू कर दिया । सोनम रघुवंशी ने अपने पति को मारने की योजना तैयार कर रखी थी ,ताकि वो अपने प्रेमी राज के साथ रह सकें,उनके साथ मेघालय में 3 लोग ओर गए थे जिन्होंने इस मर्डर को अंजाम दिया । इन तीन हत्यारों के नाम आनंद ,आकाश राजपूत ,विशाल सिंह चौहान बताया जा रहा है सुर्खियों से पता चला है कि ये तीनों राज के ही दोस्त है जिन्होंने राज के साथ योजना बनाई ओर इस हत्या को अंजाम दिया।
कैसे करी गई राजा रघुवंशी की हत्या?
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी तीन दिनों तक मेघालय की चोटियों पर घूमते है। उसके बाद सोनम रघुवंशी 23 तारीख को मेघालय की चोटियों के ऊपर फोटोशूट करवाने के बहाने से राजा को हिल्स के ऊपर ले जाती है। उनके साथ राजा के 3 हत्यारे भी सोनम का पीछा करते-करते हिल्स पर पहुंच जाते हैं। ऊपर की ओर जाते ही सोनम ऐसा दिखाती है कि वो बहुत थकी हुई है और पति राजा के पीछे चलने लगती है। जैसे ही 5 लोग ऊपर की तरफ पहुंच जाते हैं, सोनम जोर से चिल्लाती है, “मार दो इसको।” इस समय सोनम का प्रेमी राज यहां पर मौजूद नहीं होता है, और ऐसे ही वो 3 लोग राजा रघुवंशी की हत्या कर देते हैं।
इस हत्याकांड मामले में क्या बोले MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव?
मोहन यादव का यह कहना है कि अरेंज मैरिज के समय हर एक छोटी चीज का ध्यान देना चाहिए। हमें दोनों फैमिली से पूछना चाहिए और अच्छे से जांच-पड़ताल करके ही शादी करवानी चाहिए, क्योंकि ज़रा सी भी लापरवाही आपकी जान ले सकती है। कल को किसी और के साथ ऐसा न हो इसका ध्यान रखना चाहिए। हमें अपने बच्चों से बात करके ही शादी की तैयारी करनी चाहिए।