अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय
Trending

अपने दौरे के अंतिम चरण में क्रोएशिया पहुंचे पीएम मोदी, व्यापार और शांति पर हुई अहम बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रोएशियाई पीएम प्लेनकोविच के बीच व्यापार, संस्कृति और वैश्विक स्थिरता को लेकर हुई चर्चा

 

ज़ाग्रेब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में बुधवार को क्रोएशिया पहुंचे। ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली आधिकारिक यात्रा है,  जिसके कारण इसे काफी अहम माना जा रहा है। यहां ज़ाग्रेब में उनकी मुलाकात क्रोएशियाई प्रधानमंत्री आंद्रेय प्लेनकोविच से हुई। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, शिक्षा, पर्यटन और तकनीक जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमति बनी।

दोनों देशों ने माना कि आपसी रिश्ते आगे और मजबूत हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और क्रोएशिया के पास एक-दूसरे से सीखने और साथ आगे बढ़ने के कई मौके हैं। बातचीत में वैश्विक मुद्दे भी उठाये गयें। मोदी और प्लेनकोविच दोनों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज की दुनिया में युद्ध से किसी भी समस्या का हल नहीं निकलता। शांति, संवाद और समझदारी ही आगे का रास्ता है। चाहे यूरोप हो या एशिया, सभी को एक साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है।

इसके अलावा, दोनों देशों ने जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा और वैश्विक सप्लाई चेन जैसे अहम मसलों पर भी सहयोग बढ़ाने की बात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति जताई कि भारत और क्रोएशिया के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जुड़ाव को और आगे बढ़ाना चाहिए। क्रोएशिया में योग, आयुर्वेद और भारतीय भाषा-संस्कृति को लेकर लोगों में गहरी दिलचस्पी है, जिसे एक अवसर के तौर पर देखा जा रहा है।

भारत ने भी क्रोएशियाई छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और एक्सचेंज प्रोग्राम बढ़ाने की बात कही ताकि युवा पीढ़ी दोनों देशों को और अच्छे से समझ सके। इससे न सिर्फ लोगों के बीच संपर्क मजबूत होगा, बल्कि द्विपक्षीय रिश्ते भी मज़बूत होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की ये यात्रा भारत की विदेश नीति में एक और ठोस कदम मानी जा रही है। भारत अब न सिर्फ बड़े देशों बल्कि छोटे लेकिन रणनीतिक रूप से अहम देशों के साथ भी अपने रिश्ते मज़बूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button