राजनीतिराज्य

झारखंड विधानसभा चुनाव, योगी ने दोहराया ” बटेंगे तो कटेंगे” का नारा

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने मंच से एक बार फिर ” बटेंगे तो कटेंगे ” का नारा दोहराया। भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम के घर और रिश्तेदारों के घरों से कैश बरामदगी को उन्होंने ओरंगजेब की लूट बताया। उन्होंने कहा कि जैसे ओरंगजेब ने देश को लुटा उसी प्रकार आलमगीर आलम ने झारखंड की गरीब जनता को लुटा है। चुनावी सभा के मंच से CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस प्रकार ओरंगजेब ने देश भर के मंदिरों को लुटा उसी प्रकार सोरेन सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने झारखण्ड की गरीब जनता का पैसा लूटा। आलमगीर आलम के नौकरों और रिश्तेदारों के घरों से कैश बरामदगी को उन्होंने लूट का घटिया स्तर बताया। आलमगीर और उनके रिश्तेदारों के घर से  प्रवर्तन निदेशालय की रेड़ में लगभग 30 करोड़ रूपये की नगदी और आभूषण बरामद हुए थे.

मंच से सीएम योगी ने फिर एक बार “बटेंगे तो कटेंगे ” का नारा दोहराया। उन्होंने विपक्ष पर देश की जनता को जातियों में बाटने का आरोप लगाया। चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने जनता से एकजुट रहने और जातियों में न बटने की अपील की। साथ ही उन्होंने जनता से  कहा कि अपनी ताकत का अहसास करवाइए। विपक्ष पर आरोप लगते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे है, देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे हैं” इसी के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने एक रहिये और नेक रहिये का नारा  भी दिया.

उत्तर प्रदेश में माफियाओं को लेकर सीएम योगी ने कहा की 2017 के बाद से यूपी में जो बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ है उससे कई माफिया जेल में हैं तो कुछ का राम नाम सत्य हो गया गया है। यूपी से माफियाराज का सफाया वैसी ही हो रहा है जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाते हैं। सीएम योगी से पहले असम के मुख्यमंत्री हेमंता सरमा ने भी सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम और महिला विरोधी बयान दे चुके इरफ़ान अंसारी को टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button