निवेशफाइनेंशियल लिट्रेसीशेयर बाजार

क्या होते हैं मल्टी-कैप और फ्लेक्सी-कैप म्यूचुअल फंड

शेयर बाजार में निवेश का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका होता है म्यूचुअल फंड में निवेश। Mutual Fund कई प्रकार के होते हैं, जैसे की लार्ज कैप, मिड कैप , स्माल कैप, हाइब्रिड फंड्स और डेब्ट फंड्स। मार्केट वैल्यू के आधार पर शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों को भी लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप में वर्गीकृत किया गया है। दरसल कोई भी कम्पनी लार्ज कैप होगी या मिड कैप या स्माल कैप यह बात उसके Market Capitalization पर निर्भर करती है। सरल  भाषा में समझने के लिए कहा जा सकता है कि शेयर बाजार की शीर्ष 100 कंपनियां लार्ज कैप, 101 से 250 की रैंक वाली मिड कैप और बांकी सभी लिस्टेड कंपनियां स्माल-कैप की श्रेणी में आती है.

बाजार में मौजूद सभी म्युचुअल फण्ड कंपनियों (जिन्हें एसेट मैनेजमेंट कंपनी भी कहा जाता है) के पास लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्माल-कैप फण्ड मौजूद हैं। और इस फंड्स की व्याख्या इनके नामों से साफ़ पता चलती है। पर इन फंड्स से इतर मल्टी-कैप और फ्लेक्सी-कैप फंड्स भी बाजार में मौजूद हैं। यह दोनों ही फंड्स अलग-अलग मार्किट कैप में निवेश का मौका देते हैं। पर दोनों के तरीके अलग हैं। मार्किट रेगुलेटर SEBI के नियमानुसार मल्टी-कैप फंड्स में लार्ज, मिड और स्माल-कैप शेयरों में निवेश का संतुलन रहता है। मल्टी-कैप फंड्स में कम से कम हर कैटेगरी में 25% निवेश अनिवार्य है। साथ ही मल्टी-कैप फंड्स में कुल निवेश का कम से कम 75% इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना मार्किट रेगुलेटर SEBI के नियमानुसार अनिवार्य है। जबकि फ्लेक्सी-कैप फंड्स ज्यादातर लार्ज कैप शेयरों में निवेश करते हैं। फ्लेक्सी-कैप फंड्स में कुल निवेश का कम से कम 65 फीसदी इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना अनिवार्य है। इस कैटेगरी के फंड्स की शुरुवात 2020 में हुई.

मल्टी- कैप फंड्स को लार्ज, मिड और स्माल-कैप में कम से कम 25 फीसदी निवेश करना होता है इसलिए ये फंड्स फ्लेक्सी-कैप की तुलना में ज्यादा जोखिम भरे और ज्यादा volatile होते हैं। फ्लेक्सी-कैप ज्यादातर लार्ज कैप में निवेश करते हैं और स्माल या मिड-कैप में भी अपनी मर्जी अनुसार निवेश कर सकते हैं। साथ ही फ्लेक्सी-कैप फंड्स का इक्विटी एक्सपोज़र मल्टी-कैप की तुलना में कम होता है। फ्लेक्सी-कैप फंड्स मल्टी-कैप की तुलना में कम जोखिम भरे और कम volatile होते हैं.     

प्रदर्शन

पिछले एक साल में मल्टी-कैप फंड्स ने 40 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है जिसमे सबसे ज्यादा रिटर्न HSBC मल्टी-कैप फंड्स ने दिया। दूसरी और फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने पिछले एक साल में औसतन 35 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है, जिसमे सबसे ज्यादा रिटर्न JM फ्लेक्सीकैप फण्ड ने दिया है। म्यूच्यूअल फंड्स निवेश का बेहतरीन विकल्प हैं पर साथ ही जोखिम भरा भी। म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले किसी सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए और साथ ही निवेशक को अपने जोखिम लेने की क्षमता का आकलन भी कर लेना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button