अर्थव्यवस्थानिवेशफाइनेंशियल लिट्रेसी

Sensex-Nifty ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा।

गुरुवार को शेयर बाजार में आयी जबरदस्त तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ़्टी अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक लगभग 1200 अंको की तेजी के साथ 75418  के स्तर  पर पहुंच गया तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयर वाले निफ़्टी 369 अंक के उछाल के साथ 22967 के स्तर तक पहुँच गया.

पिछले कई दिनों से बाज़ार में चल सुस्ती पर गुरुवार को विराम लग गया और दोनों इंडेक्स तूफानी तेजी से भागते हुए अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. कारोबार के दौरान कई शेयरों में तेजी देखने को मिली इनमें अडानी ग्रुप का शेयर Adani Enterprises भी शामिल रहा. बाज़ार में तेजी के बीच सबसे ज़्यादा उछाल कोचीन शिपयार्ड के शेयर में आया जिसमे लगभग 11% से अधिक का उछाल आया तो वही रेलवे के शेयर में भी तेजी देखने को मिली. एक ओर जहां IRFC का शेयर 8 फीसदी चढ़ा, तो वहीं RVNL Stock में भी करीब 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. PNB Housing Finance के शेयर में भी 8% का उछाल देखा गया.

लार्जकैप, आईटी और बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीददारी से इंडेक्स को सपोर्ट मिला और बाज़ार में आयी तेजी से निवेशकों की पूंजी में लगभग 4.28 लाख करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button