अपने 41वें बर्थडे को परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे कुणाल खेमू
एक्टर-डायरेक्टर कुणाल खेमू आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। साथ ही वह ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के सक्सेस को भी एन्जॉय कर रहे है। एक्टर ने अपने इस बर्थडे को परिवार वालों के साथ घर पर ही सेलिब्रेट करने का फैसला किया।
कुणाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “दर्शकों ने ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को बेहद प्यार दिया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। यह बर्थडे मेरे लिए बेहद खास है, शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”
कुणाल की भाभी करीना कपूर खान ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें बर्थडे विश किया। उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह सैफ अली खान के साथ नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई। यह आपका साल है… आप सभी के लिए प्यार.. आप इससे कहीं ज्यादा डिजर्व करते हैं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुणाल राज एंड डीके की ‘गुलकंद टेल्स’ में दिखाई देंगे, जो इस साल ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है।
कुणाल का जन्म 25 मई 1983 को श्रीनगर में हुआ। वह कश्मीरी पंडित हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई श्रीनगर में हुई। साल 1990 में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, उस दौरान उनके पिता पूरे परिवार को मुंबई ले आए। कुणाल ने यहां मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया।
उन्होंने 4 साल की उम्र में दूरदर्शन के शो ‘गुल गुलशन गुल्फाम’ से डेब्यू किया। वह ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जख्म’, ‘भाई’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘दुश्मन’ जैसी हिट फिल्मों में भी नजर आए।
साल 1999 के बाद से उन्होंने कुछ सालों का ब्रेक लिया और साल 2005 में बतौर लीड एक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘कलयुग’ से कमबैक किया। उन्होंने ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘ढोल’, ‘गोलमाल 3’, ‘ब्लड मनी’, ‘गो गोआ गॉन’, ‘लूटकेस’, ‘मलंग’, ‘गोलमाल अगेन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। अब फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की नई शुरुआत की।