सहारा के फण्ड से चलती थी समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव पर अमित शाह का बड़ा हमला.
लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी चरण का चुनाव बांकी है और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। सारी पार्टियाँ आखिरी चरण के लिए पूरे जोर-शोर से प्रचार करने में जुटी हैं। आज उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा पर जोरदार हमला किया। सहारा में लोगों के फसे हुए पैसे वापस दिलाने को लेकर सपा द्वारा सवाल उठाये जाने के जवाब में अमित शाह ने कहा कि 85 हजार करोड़ रूपये का घपला किसकी सरकार में हुआ था? किसने लोगों को लूटने दिया? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी सहारा के फण्ड से चलती थी.
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने तो रिफंड देने की शुरुवात की है और तीन कॉर्पोरेटिव का रिफंड चालू हो गया है और एक प्राइवेट लिमिटेड का केस अदालत में है, साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों को 85 हजार करोड़ रुपया वापस कराऐंगे ये हमारी गारंटी है। अब तक हुए चुनावों के बारे में उन्होंने कहा कि छः चरणों के चुनाव हो गए है और पाँच चरण के आंकड़े मेरे पास हैं। और पांच चरणों में नरेंद्र मोदी ने 310 का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि छठे और सातवें चरण के आकड़े आने अभी बांकी हैं। 4 जून को आने वाले चुनाव परिणामों के बारे में उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की पार्टी 40 का आकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी और समाजवादी पार्टी चार सीट भी नहीं जीत सकेगी
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी को फिर अपना प्रधानमंत्री चुन लिया है और NDA की विजयी निश्चित है। चार जून को राहुल गाँधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहेंगे कि EVM के कारण हारे। साथ ही उन्होंने कहा कि परिणाम आने पर हार का ठीकरा मल्लिकार्जुन खरगे साहब पर फूटेगा न की भाई बहन पर। बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि आपके समय में चीनी की मिलें बंद हुई जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार में 20 बंद हुई चीनी मिलें को फिर से चालू किया गया और 5 नई मिलें भी बनाई गयी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अगर गलती से भी इनको जीता दिया तो ये पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दे देंगे जो की संविधान सम्मत नहीं है.