अंतरराष्ट्रीयराजनीति

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर चली गोली, बाल-बाल बचे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला किया गया। ट्रंप अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक चनावी सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान एक युवक ने ट्रंप पर करीब 200 -300 फुट की दुरी से गोलियां चलाई। एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर लगी और वहां अफरा-तफरी मच गई। गोली चलते ही सीक्रेट सर्विस के जवान हरकत में आ गए और तुरंत ट्रम्प को बचने के लिए उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। ट्रम्प के दाहिने कान से खून निकलने लगा और उन्होंने भीड़ की ओर मुठ्ठी बांध कर हाथ हवा में लहराया और कहा ‘हम मुकाबला करेंगे’.

इस रैली में मौजूद एक शख्स की जान चली गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीक्रेट सर्विस ने हमला करने वाले युवक को मार गिराया। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए इस हमले की दुनियाभर के नेताओं ने कड़ी निंदा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा ‘ अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है। इससे जाहिर होता है कि क्यों हमें देश को एकजुट रखने की जरुरत है। मैं ट्रम्प और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ’.

अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने हमला करने वाले की पहचान पेंसिल्वेनिया के रहने वाले 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर की है। क्रूक्स डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी जुड़ा हुआ था।  गोलीबारी के बाद सीक्रेट सर्विस पर उंगलियां उठ रही हैं। अमेरिकी संसद के स्पीकर ने कहा है कि ‘सदन घटना की जांच करेगा’। लोगों को सच जानने का हक़ है और हम सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर और FBI अधिकारीयों को सुनवाई के लिए पेश करेंगे’.

सोशल मीडिया मंच पर ट्रंप ने जान बचने के लिए सीक्रेट सर्विस का आभार जताया तो वही रैली में मरे गए शख्स और उनके परिवार के प्रति गंभीर संवेदनाएं जाहिर की। ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट लिखा  ‘ भगवान ने वह सब होने से रोक लिया जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं था’। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले की भारत, फ़्रांस, कनाडा, इटली और ऑस्ट्रेलिया सहित तमाम दुनियाभर के नेताओं निंदा की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूँ। घटना की कड़ी निंदा करता हूँ। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है मैं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ‘.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button