
दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री है ।जो कि अपनी फिल्म्स की वजह से काफी चर्चे में रहती है। दीपिका पादुकोण ने पद्मावत ,पठान ओर ओम शांति ओम जेसी बड़ी बड़ी हिट्स में काम किया है। पर हालही में दीपिका पादुकोण सुर्ख़ियों में आने लगी है, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म “स्पिरिट”से बाहर कर दिया गया है । कुछ पत्रकारों को ऐसा लगता है कि अभिनेत्री ने वर्किंग आवर्स ज्यादा होने की वजह से फिल्म करने से इनकार कर दिया।
पर इसके पीछा का कारण कुछ ओर था , अभिनेत्री मैटरनिटी लीव के बाद अपने काम को शुरू करने वाली थीं। उनके पास स्पिरिट मूवी थी जिसमें वो प्रभास के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाली थी । हालांकि बीच में ही खबर आती है अभिनेत्री ने स्पिरिट मूवी को भी छोड़ दिया है और उनकी जगह तृप्ति डिमरी ने ले ली है। रिपोर्टर्स की माने तो अब स्पिरिट मूवी के बाद , “कल्कि 2” में भी हमें दीपिका पादुकोण नहीं दिखने वाली है । फिल्म से पीछे हटने का कारण उनका 8 आवर्स का वर्क शिफ्ट बताया जा रहा है।
क्यों करा दीपिका पादुकोण ने “कल्कि 2″ में काम ना करने का फैसला ?
अभिनेत्री ने 8 घंटे की वर्क शिफ्ट करने की मांग करी थी, जबकि फिल्म के निर्देशक का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए उनको ज़्यादा समय चाहिए। इस चीज की वजह से अभिनेत्री ने पीछे हटने का सोचा।
बॉलीवुड रिपोर्टर्स ने इस चीज़ पर क्या कहा?
कुछ बॉलीवुड रिपोर्टर्स का मानना है कि दीपिका ने पिछले साल ही अपनी बेटी को जन्म दिया है और वो अपना मदरहुड इंजॉय करना चाहती है, और इसलिए उन्होंने फिल्म के निर्देशक से वर्किंग आवर्स को कम करने की रिक्वेस्ट की थी।