
के एल राहुल भारतीय टीम के बल्लेबाज है । के एल राहुल का फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल से ही काफी शानदार चल रहा है । अब इस फॉर्म की झलक इंग्लैंड में भी देखने को मिल रही है । के एल राहुल ने इंग्लैंड में लैंडिंग करते ही दूसरे टेस्ट मैच जो कि इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध खेला जा रहा है उसमें सेंचुरी मार दी है और टीम में अपनी जगह ओपनर के तौर पर पक्की करली है। इंडिया ए ने शुरुआत में ही अपने दो प्रमुख बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और अभिमन्यु इसवरन को खो दिया था।
उस समय राहुल ने अपने आईपीएल के साथी करुण नायर के साथ 86 रनों की साझेदारी बनाई और अपनी टीम को स्ट्रांग पोजिशन में ले गए । शुरुआत में के एल राहुल थोड़ा धीमा खेल रहे थे पर जैसे ही उनका अर्धशतक पूरा हुआ ,राहुल ने अपने रनों की गति भी बड़ा दी और इसी के साथ उन्होंने 168 गेंदों में 116 रन जड़ दिए।
ओर यह दिखा दिया कि वो अब आने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। के एल राहुल ने अपनी ज़िंदगी में काफी चुनौतियों का सामना करा है । एक समय पर के एल राहुल अपने खराब फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए हैं। पर के एल राहुल ने इस साल सबको अपनी बल्लेबाजी से बता दिया है कि उनको परिस्थितियों का सामना करना आता है। और वो बने हैं इंडिया की टीम के लिए खेलने के लिए। जो लोग एक समय पर के एल राहुल की खराब फॉर्म पर सवाल करते थे, आज वही लोग उनके लिए खड़े हो कर तालिया बजाते हैं और उनका सम्मान करते हैं।
2025 के एल राहुल के लिए सबसे अच्छा साल रहा।
साल 2025 के एल राहुल के क्रिकेट करियर के लिए सबसे अच्छा साल साबित हुआ है, क्योंकि इसको पहले के एल राहुल अपने खराब फॉर्म के लिए काफी टीस कर चुके हैं । के एल राहुल ने 2024 में आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाली थी, पर वो अपनी टीम के लिए कुछ खास रन नहीं जोड़ पाए, पर 2025 में उनका फॉर्म बहुत ही अच्छा रहा है । 2025 में राहुल दिल्ली कैपिटल टीम के कप्तान बने और बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली, और इसी के साथ उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए शतक भी जड़ा । उनके चाहने वाले उनको “कमाल लाजवाब” राहुल के नाम से बुलाते हैं ।