
राजस्थान के भरतपुर में हुए सड़क हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने के समाचार पर दुख जताते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी से घटना और राहत कार्यों की जानकारी ली।
इसके साथ ही नड्डा ने भरतपुर के स्थानीय सांसद और जिला भाजपा टीम को तत्काल मौके पर जाकर हर संभव मदद देने का निर्देश भी दिया है। नड्डा ने इस सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए एक्स ( पहले ट्विटर ) पर कहा, “राजस्थान के भरतपुर में हुए सड़क हादसे में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
हताहत लोगों के परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।” नड्डा ने आगे बताया कि “मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अति शीघ्र मदद उपलब्ध कराने की अपील करता हूं।”
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस में प्रकाशित खबर है. इसके साथ द तहलका ख़बर टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है.