अंतरराष्ट्रीयमनोरंजन

आईएफएफएम 2024 के दौरान राम चरण ने मेलबर्न में फहराया भारतीय तिरंगा

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण इस समय मेलबर्न में हैं। उन्होंने भारतीय फिल्म महोत्सव के दौरान मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर पर भारतीय तिरंगा फहराया। इस दौरान सैकड़ों प्रवासी भारतीय उपस्थित रहे और खास पल के साक्षी बने।

इस अवसर पर राम चरण ने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ध्वज फहराना हम सभी भारतीयों के लिए बहुत गर्व का क्षण है। मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में रहने और 12 साल पहले मेलबर्न और सिडनी में एक फिल्म की शूटिंग करने की बहुत अच्छी यादें हैं।”

उन्होंने कहा कि, ”उस समय यहां इतने सारे भारतीय नहीं थे, और आज इतने सारे भारतीयों को यहां देखना वास्तव में मुझे बहुत गर्व महसूस कराता है।

हम वास्तव में वैश्विक हो रहे हैं, और अंतर्राष्ट्रीय मंच हमारी संस्कृति और सिनेमा को पहचान रहा है। अब, मुझे लगता है कि भविष्य पूरी तरह से यहां एकत्र हुए युवा लोगों का है। इनके उज्जवल भविष्य की परिकल्पना करके काफी उत्साहित महसूस करता हूं।

गौरतलब है क‍ि आईआईएमएफ भारत के बाहर भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा आयोजन है। यह अपने 15वें वर्ष में मेलबर्न में 15  से 25 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है।

अभिनेता राम चरण के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बत करें तो, वो जल्द ही ‘गेम चेंजर’ में दिखाई देंगे। वो ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 240 करोड़ रुपए के अनुमानित बजट के साथ बनाई गई है, इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन के बैनर तले दिल राजू ने किया है और निर्देशन एस शंकर ने किया है।

अभिनेता राम चरण को हाल ही में विक्टोरियन सरकार की तरफ से पैलेस थिएटर में वार्षिक आईएफएफएम पुरस्कारों में भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत के प्रतिष्ठित खिताब से भी सम्मानित किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button