देश में तेजी से फैल रहा है कोरोना का नया वेरिएंट XFG, कुल आंकड़ा पहुंचा 163 के पार।
करोना के नए वेरिएंट XFG ने दी इंडिया में दस्तक
कोरोना वायरस ने इंडिया में अपने नए वेरिएंट के साथ वापसी कर ली है। कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है जो कि आपके पूरे इम्यूनिटी सिस्टम को अंदर से समाप्त कर देती है। पहली बार कोरोना वायरस साल 2019-2020 में चीन से इंडिया आया था, और इसका संक्रमण पूरे देश में हो गया था , पर कुछ समय बाद वैज्ञानिकों द्वारा इसकी वैक्सीन बना ली गई थी। अब सुर्खियों से पता चल रहा है कि कोरोना ने एक बार फिर से अपनी दस्तक देना चालू कर दिया है। और इस बार कोरोना अकेला नहीं है; उसके साथ एक नया वेरिएंट भी है, जो कि बड़ी तेजी के साथ इंडिया में फलता जा रहा है। इस वेरिएंट का नाम XFG बताया जा रहा है। इंडिया में कुल कोविड केसेस की संख्या 6,500 हो चुकी है, और इनमें से 163 मामले XFG वेरिएंट के बताए जा रहे हैं। XFG वेरिएंट का पहला केस कनाडा में मिला था, उसके बाद उसने बाकी देशों में भी काफी गति से फैलना शुरू कर दिया है।
कैसे पता करे कि आप XFG वायरस से संक्रमित हैं?
वैसे तो यह वायरस अभी उतना ज्यादा शरीर के ऊपर प्रभाव नहीं डाल रहा है, पर फिर भी कुछ लक्षणों को न करे इग्नोर और पहुंचे सीधा अपने फैमिली डॉक्टर के पास चेक अप के लिए, नीचे दिए गए कुछ लक्षणों को गोर से देखिए और अगर इसका एक भी लक्षण आपमें है तो न करे देरी, क्योंकि करोना से बचना है जरूरी
1. सूखा कफ
2. हल्का फुल्का बुखार
3. डायरिया
4. गले में खराश
उप्र लिखे कुछ निम्लिखित लक्षण अगर आपने अपने शरीर में पाए हैं, तो अपना कोविड चेकअप जल्द से जल्द करवाएं।
करोना के नए वेरिएंट से कैसे बचा जा सकता है ?
ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क पहने की आदत डाले ,हमेशा अपने साथ एक सैनिटाइजर रखे ,जरा भी कफ या बुखार लगने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे , ओर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें । सुबह सुबह एक्सरसाइज करने की आदत डाले ,हेल्दी ओर ग्रीन सब्जियों को अपने भोजन में शामिल करे ।