पाकिस्तान का दावा झूठा: JF-17 ने नहीं पहुंचाया भारत के S-400 और ब्रह्मोस बेस को नुकसान — रक्षा मंत्रालय
भारत का खंडन — “पूरी तरह गलत है दावा”

भारत ने शनिवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के JF-17 फाइटर जेट ने देश के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 या ब्रह्मोस मिसाइल बेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान द्वारा चलाए जा रहे गलत सूचना अभियान (Misinformation Campaign) को भारत ने जोरदार तरीके से खारिज किया है।
हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद, पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया गया था कि उनके लड़ाकू विमान JF-17 ने भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को “टारगेट” किया और नुकसान पहुंचाया।
शनिवार को आयोजित रक्षा मंत्रालय की प्रेस वार्ता में इस दावे को पूरी तरह झूठा और भ्रामक करार दिया गया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा,
“पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके JF-17 विमान ने हमारे S-400 सिस्टम और ब्रह्मोस बेस को नुकसान पहुंचाया है। यह पूरी तरह से गलत और तथ्यहीन है। हमारी सभी रक्षा प्रणालियाँ पूरी तरह सुरक्षित और सक्रिय हैं।”
गौरतलब है कि भारत द्वारा आतंकी शिविरों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार गलत खबरें और वीडियो फैलाए जा रहे हैं, ताकि आंतरिक दबाव को कम किया जा सके और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहानुभूति हासिल की जा सके।
भारतीय सेना और सरकार ने दो टूक कहा है कि देश की सुरक्षा प्रणाली मजबूत है और किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।
कर्नल कुरैशी ने यह भी जोड़ा, “भारत न केवल आतंक के खिलाफ खड़ा है, बल्कि दुष्प्रचार और झूठे प्रचार के खिलाफ भी पूरी ताकत से जवाब देगा।”
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन भारतीय सेनाएं हर स्तर पर चौकस हैं। सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी दुष्प्रचार, साइबर हमले या सीमापार कार्रवाई से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।