तेल कीमतों में गिरावट और सीज़फायर की खबर से शेयर बाजार में हल्की बढ़त, निफ्टी 25,000 के पार

आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई, लेकिन दिन के अंत तक यह तेजी थोड़ी धीमी पड़ गई। हालांकि फिर भी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE सेंसेक्स 158 अंकों की बढ़त के साथ 82,055 पर बंद हुआ, जहाँ NSE निफ्टी ने 25,000 का महत्वपूर्ण स्तर पार करते हुए 25,044 के स्तर पर दिन खत्म किया। सुबह बाजार में लगभग 1% की तेजी देखने को मिली।
इसकी वजह थी मिडिल-ईस्ट में चल रहे ईरान-इज़राइल तनाव के बीच सीज़फायर की घोषणा और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 4% तक की गिरावट। भारत जैसे तेल आयातक देश के लिए यह एक सकारात्मक संकेत था, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा और खरीदारी में तेजी आई।
हालांकि दोपहर के बाद स्थिति थोड़ी बदल गई। जैसे-जैसे यह खबर सामने आई कि सीज़फायर के बावजूद ईरान और इज़राइल के बीच तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं, बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त का कुछ हिस्सा गंवा दिया। फिर भी दिन के अंत तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सकारात्मक जोन में रहे। सेक्टोरल लेवल पर देखा जाए तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और एयरलाइंस को सबसे ज़्यादा फायदा हुआ। इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और इंडिगो जैसी कंपनियों के शेयरों में 3% से 4% की बढ़त दिखाई पड़ी। इसके अलावा मेटल सेक्टर और सरकारी बैंकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, रिलायंस और एनटीपीसी जैसी कुछ बड़ी कंपनियों के शेयर्स में थोड़ी सुस्ती रही।
बाजार में विदेशी मुद्रा का भी अच्छा असर दिखा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया करीब 0.9% मजबूत होकर 85.97 के स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले एक महीने में सबसे अच्छा स्तर है। रूपये में यह मजबूती भी तेल कीमतों में गिरावट और डॉलर की बिकवाली के कारण आई।