न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब बांग्ला टाइगर्स का शिकार कर सेमीफाइनल में पहुंचे अफगान लड़ाके

पिछले कुछ समय में ही जिस प्रकार अफगानिस्तान की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन किया है वो वाकई काबिले तारीफ़ है। तमाम घरेलु चुनौतियों के बावजूद अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने दुनिया के हर क्रिकेट प्रेमी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। अमेरिका और वेस्ट इंडीज में सयुंक्त रूप से खेले जा रहे T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जहाँ अफगान पठानों ने पहले राउंड में न्यूज़ीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराया तो वहीं सुपर 8 के पिछले मुकाबले में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी। आज सेंट विन्सेंट में खेले गए सुपर 8 के एक और मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी देकर अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अफगानिस्तान पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पंहुचा है.
अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप प्रतियोगिता से बहार हो गया। सेंट विन्सेंट में कल खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया। आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले पर ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीदें टिकी हुई थी अगर आज अफगानिस्तान को हारने में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम कामयाब हो जाती तो ऑस्ट्रेलिया बेहतर रन रेट के आधार सेमीफइनल में प्रवेश कर जाता पर बांग्लादेश की हार के साथ ही उसकी ये उम्मीद भी ढह गयी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर मात्र 115 रन बना सकी। बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किये जबकि अफगानिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज ने सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया। जवाब में 115 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम अफगान गेंदबाजों के आगे लचर नजर आयी और सलामी बल्लेबाज लिटन दास के अलावा कोई भी बल्लेबाज अफगानिस्तान की गेदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाये तो वहीं अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ ने 4-4 विकेट लिए.
सेमीफाइनल मुकाबले 27 जून को खेले जायेंगे। सेमीफइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से तो वही अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत और इंग्लैंड का मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे तो वही अफगानिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला सुबह 6 बजे खेला जायेगा.