जहीर खान और सागरिका घटगे बने माता-पिता, बेटे का रखा नाम ‘फतेहसिंह खान’
फैमिली फोटो और दिल छू लेने वाले मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी व अभिनेत्री सागरिका घटगे ने एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है। शादी के आठ साल बाद यह कपल पहली बार माता-पिता बना है। बुधवार को सागरिका ने सोशल मीडिया के ज़रिए यह खुशखबरी अपने फैन्स और शुभचिंतकों के साथ साझा की।
सागरिका ने इंस्टाग्राम पर एक परिवार की खूबसूरत तस्वीर साझा की जिसमें जहीर खान अपने बेटे फतेहसिंह खान को गोद में लिए हुए नज़र आ रहे हैं, वहीं सागरिका उनके पीछे खड़ी होकर प्यार से उन्हें थामे हुए हैं। तस्वीर में माता-पिता की खुशी और भावनाएं साफ झलक रही हैं।
एक अन्य तस्वीर में उनके नवजात बेटे का नन्हा सा हाथ भी दिखाई दे रहा है, जो इस खास पल को और भी भावुक बना देता है।
इस दिल छू लेने वाली पोस्ट में कपल ने लिखा —
“प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने कीमती बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।”
यह घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया। क्रिकेट और फिल्म जगत से जुड़े कई दिग्गजों ने कमेंट कर इस जोड़ी को उनके नए जीवन के इस खूबसूरत अध्याय की शुभकामनाएं दीं।
जहीर और सागरिका की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी, जिसके बाद दोनों में नज़दीकियां बढ़ीं। साल 2017 में दोनों ने शादी की थी और तब से यह जोड़ी हमेशा लोगों की पसंदीदा रही है।
जहां जहीर खान क्रिकेट की दुनिया में अपनी गेंदबाज़ी से छाए रहे, वहीं सागरिका ने ‘चक दे इंडिया’ जैसी हिट फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।अब उनके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है और फैंस को बेसब्री से उस पल का इंतज़ार रहेगा जब यह छोटा स्टार पहली बार कैमरे के सामने मुस्कराएगा।