
तितस साधु का एशियाई खेलों के लिए सीनियर भारतीय महिला टीम में पहली बार शामिल होना उनके अनुसार “अचानक” था। 18 वर्षीय खिलाड़ी को उस दिन एशियाई खेलों की टीम की घोषणा होने का पहले से कोई अंदाज़ा नहीं था। 14 जुलाई को वह बिस्तर पर जाने के लिए तैयार होने ही वाली थी कि अचानक उसके एक दोस्त का मैसेज आया।