इजराइल पर हमास के आतंकी हमले की बरसी-अपनों को याद कर नम हुई आँखें

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर उस वक्त हमला किया जब इजराइल के लोग नाच-गाने के साथ जश्न में डूबे हुए थे। निर्दोष नागरिकों पर हमास की बर्बरता और कायरता पूर्ण हमले की भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों ने निंदा की। हमास ने न सिर्फ 1205 निर्दोष नागरिकों की हत्या की बल्कि महिलाओं समेत 251 नागरिकों को बंधक भी बना लिया था। अपने नागरिकों पर हुए इस हमले का इजराइल ने कड़ा जवाब देते हुए गाजा में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किये और यह जंग पिछले एक साल से न केवल बदस्तूर जारी है बल्कि जंग का दायरा गाजा, लेबनान और ईरान तक फ़ैल गया और मिडिल ईस्ट में पिछले एक साल खुनी जंग जारी है। हमलों में अब तक 1400 से अधिक इजराइली और 40 हजार से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है तो वही करीब 2 लाख 40 हजार लोगों ने गाजा से पलायन किया है.
एक साल से जारी इस जंग में पहले लेबनान के आतंकी गुट हिज्बुल्ला ने हमास के समर्थन में इजराइल पर हमले किये और जवाबी हमलों में इजराइल ने हिज्बुल्ला को भरी नुक्सान पहुंचाया, हिज्बुल्ला के टॉप कमांडरों के साथ-साथ हिज्बुल्ला के चीफ को भी गिराया। अब युद्ध में ईरान की एंट्री और ईरान की तरफ से इजराइल पर हुए रॉकेट हमलों ने पुरे मिडिल ईस्ट को युद्ध में झोंक दिया है। ईरान के रॉकेट हमलों का इजराइली डिफेन्स फ़ोर्स के तरफ से सही समय पर जवाब देने की बात कही गयी है। पहले गाजा फिर लेबनान और अब ईरान के इस युद्ध शामिल होने से युद्ध का दायरा बढ़ गया जिससे पुरे मिडिल ईस्ट में संकट के बदल मडरा रहे हैं.
सोमवार को हमास के आतंकी हमले की पहली बरसी पर इजराइल में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किये गए। लोगों ने अपने बिछड़े हुए परिजनों को नम आँखों से याद किया और उनके लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभाओं के बीच भी लेबनान की तरफ से इजराइल पर रॉकेट हमले होते रहे। जवाबी हमले करते हुए इजराइल ने बेरुत और गाजा पर बमबारी की। इजराइल ने दवा किया की जब उसके नागरिक प्रार्थना में शामिल थे तब हमास की तरफ से बड़े हमले की तैयारी थी जिसे उसने नाकाम कर दिया। IDF ने सोमवार को बेरुत में हिज्बुल्ला के कई ठिकानों और आर्म्स स्टोरेज सेंटर को टारगेट कर हमला किया जिसमे लेबनान के कई नागरिक घायल हो गए जबकि 10 लोगों की मौत हो गई.