वायरलसोशल-मीडिया
Trending

79 वर्षीय आर्मी रिटायर्ड महिला का जोश देख हैरान हुए लोग, इंदौर में चलाती हैं फूड स्टॉल।

79 वर्षीय महिला ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है ,वीडियो को फूड ब्लॉगर कशिश सोनी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है ,वीडियो में हम देख सकते है कि कशिश सोनी 79 वर्षीय महिले से बातचीत करते हुवे नजर आती है ,और महिला भी कशिश के साथ काफी अच्छे स्वभाव में बात करती है ,जब कशिश महिले से उनके सेना अधिकारी के पद से फूड स्टॉल तक के सफर के बारे में पूछती है तो महिला कशिश को अपना जीवन परिचय देते हुवे कहती है , सैनिक पद से संन्यास लेने के बाद में अपने खाना बनाने के पैशन को उभारना चाहती थी ओर इसलिए मैंने इंदौर में फूड स्टॉल खोलने का सोचा जिसमें में काफी तरह के व्यंजन जैसे इडली ,छोले भटूरे ओर भी अलग अलग प्रकार के व्यंजन बना सकू ओर लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन चखा सकू ,महिला साथ ही साथ ये भी बताती है कि सब काम उन्होंने अकेले ही करे है क्योंकि उन्होंने शादी नहीं करी है ,इस चीज पर कशिश महिला से पूछती है कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं करी ? तो महिला कहती है “ मैं अपने शोक नहीं पूरे कर पाऊंगी आज भी मुझे सब चीजों के शोक है” इसी के साथ महिला कशिश को बताती है कि उन्होंने मुंबई में फाइन आर्ट्स की पढ़ाई भी करी है जिसमें उन्होंने डिग्री भी हासिल करी है ।

लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया जाहिर की

कशिश सोनी, जिन्होंने वीडियो को शेयर किया है, उन्होंने वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा है, “79 वर्षीय महिला एक बहादुर और मजबूत महिला है जो कि इंदौर में काफी स्वादिष्ट व्यंजन परोसती है, और अपने खाना बनाने के काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। वीडियो के नीचे लोग महिला की बहादुरी से खुश दिखाई देते हैं और महिला की तारीफ करते हुए नजर आते हैं। एक यूजर लिखते हैं कि 79 वर्ष की उम्र में ऐसी फुर्ती और बहादुरी बहुत ही कम देखने को मिलती है। मैं महिला का सम्मान करता हूं क्योंकि वो इस उम्र में भी अपनी मेहनत और लगन से लोगों के लिए खाना बनाती है और परोसती है। ।

Sachin Dubey

Content Writer at Sabka Akhbar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button