रामायण फिल्म की पहली झलक देख हैरान रह गए लोग ,VFX और फिल्म का दृश्य देख फैन न कहा 500 करोड़ पार करेगी फिल्म ।
रामायण कथा स्वामी वाल्मीकि द्वारा लिखी गई है , रामायण एक ऐसा उल्लेख है जिसमें हमे भगवान श्री राम ओर राक्षस रावण के बीच का युद्ध दिखाया जाता ओर बताया जाता है किस प्रकार आप बिना अहंकार करे अपने जीवन को विनम्र प्रकार से व्यथित कर सकते हो जैसे भगवान श्री राम ने किया ,रामायण राम के विनम्र अवतार ओर रावण के अहंकारी अवतार का प्रतीक है ,जो कि हमें यह बताती है आप कितने भी शक्तिशाली क्यों न हो जाओ, पर आप धर्म के विरुद्ध खड़े हो जाओगे तो स्वयं देवता भी आपकी रक्षा नहीं करेंगे ,
जैसे हमे रामायण कथा में दिखाया गया है ,राम एक विनम्र स्वभाव के मनुष्य थे परंतु रावण एक दुष्ट ओर अहंकारी राक्षस योनि से आने वाला पापी था जिसने सीता माता का अपहरण कर लिया था ओर उनको बंधी बना के रखा था ,हालांकि रावण एक बहुत ही बड़ा ब्राह्मण था ओर शिवजी की बहुत पूजा ओर याचना करता था ,पर फिर भी वो अपने आप को राम के तीर से बचा नहीं पाया ,आपको भी इस फिल्म में कुछ इसी प्रकार का दिखाया जाएगा ,ओर यह समझाने की कोशिश करी जाएगी कि सबसे शक्तिशाली होना ही सब कुछ नहीं होता आपका करम ओर आपका धर्म ही आपके काम आएगा ।
रामायण फिल्म की पहली झलक में हमे क्या दिखाया जाता है ।
दिनांक 3 जुलाई गुरुवार ,नामित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रामायण फिल्म की एक छोटी सी वीडियो शेयर करी जो काफी तेजी से वायरल हो गई ,वीडियो में रणवीर कपूर को श्री राम के अवतार में दिखाया जाता है वहीं यश को रावण के अवतार में दर्शाया गया है ,इसके साथ ही हम वीडियो में ब्रह्म ,विष्णु ,ओर शिव जैसे बड़े देवताओं की झलक प्राप्त होती है ,फिल्म में VFX पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है ,वीडियो देख लोगों ने फिल्म के VFX की काफी सराहना करी है ,वीडियो के आखिर में हमे श्री राम को अपने धनुष से तीर चलाते हुवे दिखाया जाता है जिसे देख लोगो में उत्साह ओर बढ़ गया हे ओर लोग फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
लोगों ने पोस्ट पर किस प्रकार के कॉमेंट किया?
लोग फिल्म की एक झलक देख काफी उत्सुक हो गए है ओर फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए पूरी तरह से तैयार है ,
पोस्ट के नीचे कुछ यूजर्स कमेंट कर अपनी राय देते है ,एक यूजर लिखते है फिल्म ₹500 करोड़ का रिकॉर्ड पार कर जाएगी ,वहीं दूसरे यूजर का कहना है फिल्म में VFX का उपयोग काफी अच्छी तरह से हुआ है । लोगों को फिल्म का पहला स्पॉइलर काफी ज्यादा पसंद आया है जिसके बाद लोगों ने एक्टर रणवीर कपूर ओर साउथ के स्टार यश की जमकर तारीफ करी है ।