दिल्ली की गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा 50 डिग्री के करीब
गर्मी ने राजधानी दिल्ली के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार को आसमान से बरसाने वाली आग ने दिल्ली वालों पर कुछ ज्यादा ही कहर बरसाया है. राजधानी में तीन जगहों पर पारा 50 डिग्री के पास पहुंच गया। नरेला, मुंगेशपुर में जहाँ तापमान 49.9 डिग्री रहा तो वही नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री रहा। आसमान से बरसाने वाली आग ने अपने पिछले तमाम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है इससे पहले 15 मई 2022 को राष्ट्रमंडल खेल गांव का तापमान 49.2 डिग्री पहुँचा था.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि बुधवार को दिल्ली में और अधिक गर्मी हो सकती है और साथ ही दिल्ली में बढ़ती गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बताया कि हरियाणा से आने वाले पानी में कटौती के कारण दिल्ली वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। तपिश और लू के कारण लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। दिल्ली के कई अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीज आ रहे हैं, मंगलवार को दिल्ली के RML अस्पताल में हीट स्ट्रोक के 3 मरीज पहुँचे जिसमें से एक अभी वेंटिलेटर पर है.
दिल्ली के अलावा पुरे उत्तर भारत में इस समय लू का कहर जारी है राजस्थान के चूरू में जहाँ तापमान मंगलवार को 50.5 डिग्री रहा तो वही हरियाणा के सिरसा में तापमान 50.3 डिग्री रहा। लू से सबसे ज्यादा खतरा सिक्योरिटी गार्ड, रेहड़ी पटरी वालों और सड़क किनारे काम करने वाले लोगों को है। लगातार चल रहे AC भी इस गर्मी में आग लगने का कारण बन सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को गर्मी मंगलवार की तुलना में ज्यादा होगी.