बीजेपी सांसद के बेटे के काफिले की गाड़ी से टक्कर में 2 युवकों की मौत
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याक्षी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर कार ने 2 बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी जिसमें दोनों बाइके सवार की मृत्यु हो गई और एक महिला जख्मी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करण भूषण सिंह के काफिले में करीब 4-5 गाड़ियाँ शामिल थी और उसी काफिले की फॉर्च्यूनर कार ने बाइक पर दवाई लेने जा रहे 2 युवकों को टक्कर मार दी जिसमे दोनों युवकों की मौत हो गई और टक्कर होने के बाद भी काफिला रुका नहीं बल्कि तेज रफ़्तार से आगे बढ़ गया.
घटना से नाराज स्थानीय निवासियों ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया और घटना के प्रति अपनी नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया । करणभूषण सिंह यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष है वह पूर्व में भारतीय कुश्ती संघ के भी उपाध्यक्ष थे पर अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफा के बाद उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया। सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया था मामला फिलहाल अदालत में है.
दोनों बाइक सवार की पहचान रेहान(17) और शहजाद(24) के रूप में हुई है, जबकि हादसे में घायल एक और महिला का नाम सीता देवी (60) है। आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फॉर्च्यूनर कार भी पुलिस के कब्जे में है। हादसे में घायल महिला का फिलहाल इलाज चल रहा है और इलाके में कानून व्यवस्था सुचारु रूप से चले इसके लिए पुलिस तैनात है। जिस गाड़ी से हादसा हुआ वह नंदिनी इंस्टिट्यूट के नाम पर रजिस्टर्ड है और इस इंस्टिट्यूट के प्रबंधक सांसद बृजभूषण सिंह हैं.
करण भूषण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याक्षी है और इस बार अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह के टिकट कटने पर खुद लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इसी साल फ़रवरी में करण भूषण सिंह को सर्वसम्मति से यूपी कुश्ती संघ का उपाध्यक्ष चुना गया था। करण भूषण डबल शूटिंग ट्रैप के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं.