सिखों पर राहुल के बयान से आतंकी पन्नू गदगद
कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं। वहां उन्होंने वर्जिनिया में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की। आरएसएस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस कुछ धर्मों और समुदायों को अन्य की तुलना में काम आंकता है। उन्होंने सिखों के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत में इस बात की लड़ाई है कि क्या एक सिख को भारत में कड़ा या पगड़ी पहनने का अधिकार है या नहीं या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकता है या नहीं.
राहुल के सिख समुदाय पर दिए इस बयान के बाद भारत में विवाद हो गया है तो वही अलग खालिस्तान की माँग करने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू राहुल के इस बयान से गदगद है। पन्नू ने राहुल गांधी के इस बयान को साहसिक बताया और साथ ही कहा कि राहुल गांधी का बयांन आतंकी खालिस्तान की माँग को जायज ठहराता है। आतंकी पन्नू ने कहा कि आजादी के बाद से ही सिखों पर अत्याचार हो रहे है और राहुल गांधी का बयान पंजाब के लिहाज से सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के रुख का समर्थन करता है.
गौरतलब है की आतंकी पन्नू ISI के एजेंडे पर विदेश में रहकर कई सालों से प्रपोगंडा चलता है। आतंकी पन्नू पर NIA में भी केस दर्ज है और वह लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है। भारत में भी पन्नू ने अलग खालिस्तान की मांग को लेकर रेफरेंडम चलाने की कोशिश की थी.