अलास्का में फंसे भारतीय पर्वतारोही के लिए शशि थरूर ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
केरल के शेख हसन खान माउंट डे्नाली पर अभियान के दौरान खराब मौसम में फंसे, सैटेलाइट फोन से भेजा SOS मैसेज

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर केरल के रहने वाले पर्वतारोही शेख हसन खान की सुरक्षा के लिए अर्जेंट मदद की अपील की है। शेख हसन अमेरिका के अलास्का में स्थित माउंट डे्नाली पर पर्वतारोहण करते समय गंभीर परिस्थितियों में फंस गए हैं। थरूर ने बताया कि हसन खान ने सैटेलाइट फोन के जरिए SOS संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने कहा कि “अब सिर्फ भगवान ही हमारी मदद कर सकतें हैं”। उनके मुताबिक, खान की टीम के पास खाना और अन्य ज़रूरी सामान खत्म हो चुका है, और वहां का मौसम बेहद खराब हो चुका है।
शेख हसन खान केरल के पंडलम (पठानमथिट्टा जिला) के रहने वाले हैं और तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के वित्त विभाग में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के तौर पर काम करते हैं । शेख हसन खान का यह पर्वतारोहण मिशन केवल व्यक्तिगत उपलब्धि तक सीमित नहीं था। वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से एक विशेष अभियान के तहत माउंट डे्नाली पर चढ़ाई कर रहे थे, जिसका उद्देश्य भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देना और विश्व स्तर पर शांति, साहस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना था। इस अभियान के जरिए वे यह दिखाना चाहते थे कि भारतीय युवा सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि मुश्किल प्राकृतिक परिस्थितियों में भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
थरूर ने विदेश मंत्रालय से अपील की है कि वह अमेरिका में भारतीय मिशन के माध्यम से वहां की एजेंसियों से संपर्क किया जाये और बचाव कार्य में तेजी बढे। उन्होंने सैटेलाइट फोन नंबर भी मंत्रालय को दिया ताकि हसन की टीम से सीधा संपर्क हो सके।हसन खान पहले भी दुनिया की कई ऊंची चोटियों पर भारत का तिरंगा फहरा चुके हैं और ‘सात समिट्स’ पूरा करने की ओर बढ़ रहे हैं।