एक के बाद एक धमाकों से दहला लेबनान, पेजर के बाद फटे वाँकी-टाँकी

मंगलवार को हुए पेजर धमाकों के बाद बुधवार को लेबनान के कई हिस्सों में वाँकी-टाँकी, सोलर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में सीरियल ब्लास्ट हुए। सरकारी आकड़ों के अनुसार इन धमाकों में अभी तक 9 लोगों के मारे जाने और 300 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। इससे पहले मंगलवार को हुए पेजर ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई थी तो वही तीन हजार से अधिक लोग घायल हो गए थे। मरने वाले लोगों में हिज्बुल्ला के भी तीन सदस्य शामिल हैं और हिज्बुल्ला के एक अधिकारी ने समूह द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे पेजर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में धमाकों की बात को स्वीकार किया है। राजधानी बेरुत और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में घरों में लगे सोलर एनर्जी सिस्टम में ब्लास्ट हुए जिसमे एक लड़की के घायल होने की खबर है.
इन ताज़ा हमलों से इस्राइल और हिज्बुल्ला के बीच पहले से चल रहे तनाव के बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है। हिज्बुल्ला ने इस हमले का शक इस्राइल पर जताते हुए बदला लेने की बात कही और इस्राइल पर मिसाइल भी दागे। अभी तक इसराइल ने पेजर हमलों को लेकर कोई भी टिपण्णी नहीं की है पर वही इस्राइल के रक्षा मंत्री ने संकेत दिया कि इस्राइली सेना अब लेबनान के साथ नार्थ फ्रंट पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.