सेंसेक्स (Sensex) 75 हजार के पार…
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने तमाम उतार-चढ़ावों के बावजूद 75 हजार के लेवल को पार कर लिया. चैत्र नवरात्र के पहले दिन सेंसेक्स ने इस मुकाम को हासिल किया है. आज सुबह शानदार ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने अपनी पिछले कई दिनों से चल रही तेजी को बरकरार रखा और फिलहाल बाजार अपने आल टाइम हाई लेवल पर है.
सेंसेक्स जो की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की 30 कंपनियों का एक कम्पोजिट इंडेक्स है, ने पहली बार इस लक्ष्य को हासिल किया. अगर सेंसेक्स के इतिहास की बात करें तो पिछले 20 सालों में सेंसेक्स ने कई उतार चढ़ाव देखें हैं. डोमेस्टिक (Domestic) हों या इंटरनेशनल (International) कई वजहों से सेंसेक्स में कई बार भरी गिरावट देखी गयी है. 2008 की आर्थिक मंदी हो या फिर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी, बाजार इन तमाम संकटों के बावजूद निवेशकों के भरोसे को बनाये रखने में कामयाब रहा है और आज एक नए कीर्तिमान को छू रहा है.
2004 में सेक्ससेस लगभग 5000 के स्तर पर था जो 2007 के अंत तक लगभग 20000 के स्तर तक पहुँच गया. 2008 में आयी आर्थिक मंदी ने दुनिया भर के बाज़ारों के साथ-साथ भारतीय बाजार पर भी बुरा असर डाला और सेंसेक्स में 2008 में भरी गिरावट देखने को मिली. पर 2014 के बाद से बाजार में तेजी देखी गयी है. 2014 में मोदी सरकार बनने के दौरान Sensex लगभग 25000 के आस-पास के स्तर पर था और उसके बाद 2020 -21 में कोरोना काल बड़ी गिरावट का गवाह भी बना. समय- समय पर बढ़ती महंगाई और RBI के बदलते रेपो रेट दर के कारण भी सेंसेक्स में उतर चढ़ाव का दौर रहा. पर घरेलु और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने भारतीय बाजार पर अपना भरोसा बनाये रखा और आज बाजार उनके भरोसे पर खरा उतर रहा है.