
आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच सोमवार (8 अप्रैल) को एकतरफा मुकाबला हुआ. अपने घरेलू मैदान पर मैच खेल रही चेन्नई टीम ने धांसू अंदाज में यह मुकाबला अपने नाम किया. इस सीजन में चेन्नई टीम की 5 मैचों में तीसरी जीत है. जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही कोलकाताटीम की यह पहली हार है. रितुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK ने KKR को 7 विकेट से हराया.
मैच में कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. केकेआर ने मैच की पहली बॉल पर ही फिल साल्ट के रूप में विकेट गंवाया. इसके बाद सुनील नारायण और रघुवंशी के बीच एक साझेदारी हुई जिसे श्रेयस अय्यर ने आगे बढ़ाया. पर मिडल आर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा और पूरी टीम 9 विकेट खोकर मात्र 137 रन पर गयी. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34, सुनील नरेन ने 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 24 रन बनाए.
CSK के लिए रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये तो वही तुषार देशपांडे ने भी 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, जबकि मुस्ताफिजुर रहमान को 2 और महीश तीक्ष्णा को 1 विकेट हासिल सफलता मिली.
138 के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी CSK ने 17.4 ओवर में महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए कप्तान गायकवाड़ ने शानदार 67 रन बनाये जबकि शिवम दुबे ने 28 तो डेरेल मिचेल ने 25 रनों का योगदान दिया.