हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री का निधन।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया और इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में सवार ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है. इस घटना से पूरा ईरान शौक में डूब गया, खुद ईरानी मीडिया ने दुर्घटना की पुष्टि की है, ईरानी मीडिया ने X पर लिखा, ‘ बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की पहचान कर ली है, किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है.’
ईरानी मीडिया ने बताय की ख़राब मौसम के बीच पहाड़ी इलाकों में घंटो सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद बचाव दल को राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर का मालवा मिला है, हादसाग्रस्त हेलीकाप्टर पूरी तरह जल चूका है और इसमें किसी भी सवार के जीवित बचने की कोई भी संभावना नहीं है, घटना उस वक़्त हुई जब ईरानी राष्ट्रपति अज़रबैजान की यात्रा से वापस लौट रहे थे .
राष्ट्रपति के काफिले में 3 हेलीकाप्टर शामिल थे जिसमे से अन्य 2 हेलीकाप्टर सुरक्षित लौट आये पर जिसमें राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री सवार थे वह दुर्घटना का शिकार हो गया, पहाड़ी इलाकों में ख़राब मौसम के कारण बचाव दल को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी वक़्त लग गया.