बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने से बाज़ार धड़ाम, एक दिन में निवेशकों के 31 लाख करोड़ स्वाहा
कल शेयर बाजार में पिछले 4 सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुई और जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। बाजार के कारोबार के दौरान BSE सेंसेक्स लगभग 6 प्रतिशत टूट गया और निवेशकों के 31 लाख करोड़ रूपये एक दिन में स्वाहा हो गए.
इससे पहले एग्जिट पोल्स आने के बाद बाजार में नयी सरकार के पूर्ण बहुमत को लेकर पॉज़िटिव ट्रेंड था और सोमवार के कारोबार में अच्छी तेजी के साथ BSE सेंसेक्स 2000 से अधिक अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। सोमवार को कारोबार के दौरान BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्किट कैप लगभग 13 लाख करोड़ बढ़कर लगभग 426 लाख करोड़ हो गया । मंगलवार की गिरावट के बाद BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्किट कैप 31 लाख करोड़ रूपये घटकर लगभग 395 लाख करोड़ रह गया। अडानी ग्रुप के कंपनियों का मार्किट कैप 3.64 लाख करोड़ रूपये घट गया तो वही PSU कंपनियों के शेयर में भी काफी गिरावट दर्ज की गयी.
नई सरकार के नीतियों और निरंतरता को लेकर निवेशकों के मन में शंका का भाव है क्यूंकि बहुमत न होने से अब नीतियों के निर्माण और उनके Implementation को लेकर सरकार को सहयोगी दलों पर निर्भर रहना होगा.