नोएडा में 24 घंटों के अंदर 14 लोगों की मौत, हीट स्ट्रोक से जान जाने की आशंका
पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। लूँ और हीट वेव ने लोगों का जीना दूभर किया है। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले 24 घंटों के अंदर अलग-अलग जगहों पर 14 लोगों की मौत हो गई और आशंका है कि ये सभी मौतें लू और हीट स्ट्रोक के कारण हुई हैं हालंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का सही पता चलेगा। नोएडा में हुई इस घटना से लोगों के बिच दहशत का माहौल है.
प्राथमिक जांच में पाया गया कि मृतकों के शव पर कोई चोट के निशान नहीं हैं ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों की मृत्यु लू और हीट स्ट्रोक के कारण हुई हालाँकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है जिसके बाद मौतों के पीछे की सही वजह का पता चलेगा। स्वास्थ्य विभाग पुरे घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए है.
हीट स्ट्रोक क्या होता है
दरसल हीट स्ट्रोक को आम बोल-चाल की भाषा में लू लगना कहा जाता है, यह तब होता है जब गर्मी के कारण आपका शरीर तापमान कंट्रोल नहीं कर पता और शरीर का तापमान तेजी से बढ़ने लगता है। लू लगने पर शरीर में पसीना नहीं आता और बॉडी टेम्प्रेचर 15 मिनट के अंदर 106०F से ऊपर चले जाता है और तापमान काम नहीं होता। हीट स्ट्रोक के कारण ऑर्गन फेल होने और जान जाने का खतरा पैदा हो जाता है.
हीट स्ट्रोक के प्रारम्भिक लक्षणों में तेज बुखार, चक्कर आना, बेहोशी और उलटी जैसे लक्षण शामिल हैं वो वही लू लगने पर बचाव के लिए धुप से बचना, शरीर को ठंडक लिए ठंडी जगह पर बैठना, गीले कपडे से शरीर को पोंछना और गीले कपड़े या तौलिये से सर को ढकना शामिल है। यदि इन तरीकों से आराम न मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.