सावन के दूसरे सोमवार पर समस्तीपुर के विद्यापति मंदिर में उमड़े शिव भक्त
बिहार में समस्तीपुर स्थित विद्यापति धाम में सावन के दूसरे सोमवार भक्त बड़ी संख्या में उमड़े। पूरा विद्यापति धाम मंदिर परिसर भक्तों के बोल-बम नारों से सराबोर हो गया।
श्रद्धालु पास के ही सिमरिया घाट, झमटिया घाट और चमथा के गंगा घाटों से पवित्र गंगा जल लेकर उगना महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भगवान का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु रविवार देर रात से ही आना शुरू हो गए थे।
मंदिर परिसर में की गई व्यवस्था से श्रद्धालु गदगद दिखे। आईएएनएस से बातचीत में कहा , “मंदिर में बाबा के कपाट 2 बजे ही खोल दिए गए थे। आज एक से सवा लाख लोग बाबा का जलाभिषेक करेंगे। पूरे परिषद में हर जगह पुलिस मौजूद है। इसके अलावा मेडिकल टीम भी है। मंदिर कमेटी की तरफ से जलपान की भी व्यवस्था है। श्रद्धालुओं द्वारा पंक्ति में ही भगवान का जलाभिषेक किया जा रहा है। ।
प्रशासन ने भी भीड़ को मैनेज करने के लिए पूरे मंदिर परिसर व आसपास पुलिस बल की अच्छी व्यवस्था की गई है।
बता दें, पूरे देश में भगवान शिव के पवित्र महीने सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालु पंक्तिबद्ध खड़े दिखे। काशी, अयोध्या, केदारनाथ, महाकालेश्वर समेत देश के विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना कर रहे हैं। बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। इसके अलावा बाबा केदारनाथ मंदिर में सुबह से बूंदाबांदी के बीच भक्त भगवान के दर्शन कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर और मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी भक्तगण भोले बाबा का नाम जपते अपनी बारी के इंतजार में खड़े दिखे।