सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल, एक दिन में निवेशकों की 6.36 लाख करोड़ की कमाई
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में सेंसेक्स और निफ़्टी में जबरदस्त उछाल देखा गया। भारतीय शेयर बाजार का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 1359.51 अंक उछलकर अपने ऑल टाइम हाई 84,544.31 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 भी 375 अंक उछलकर 25,790.95 पर बंद हुआ। निफ़्टी बैंक में 755 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 53793 अंक पर बंद हुआ.
अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के दो दिन बाद भारतीय शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान रचा है। शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 28 हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि 2 शेयरों में गिरावट देखी गई। M&M, ICICI बैंक और JSW स्टील आज सर्वाधिक बढ़ने वाले शेयर रहे। इन शेयरों में 6 फ़ीसदी तक उछाल देखा गया। सेंसेक्स में 1.63% तो निफ़्टी में 1.48% का उछाल देखा गया। लार्ज कैप सेगमेंट के शेयर महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.48 फ़ीसदी की तेजी आई जबकि IRFC के शेयर में लगभग 4% फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि SBI, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई। मिड कैप सेगमेंट में मैक्स हेल्थकेयर 8.44%, ट्यूब इंवेस्टमेंट्स 7.85% तो वही स्माल कैप सेगमेंट में कोचिन शिपयार्ड 10%, हुडको 9 % तेजी के साथ बंद हुए.
बीते गुरुवार को बीएसई का मार्किट कैप 4,65,47,277 करोड़ रूपये था जो की शुक्रवार के दिन शेयर बाजार में भारी उछाल के बाद 4,71,84,122 करोड़ रूपये हो गया। यानी आज के कारोबार में निवेशकों को 6.36 लाख करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ.