UPI सर्विस फिर हुई ठप, हजारों यूजर्स को भुगतना पड़ा पेमेंट संकट
एनपीसीआई ने मानी तकनीकी दिक्कत

देशभर में डिजिटल भुगतान की रीढ़ माने जाने वाले यूपीआई (UPI) ने एक बार फिर शुक्रवार को तकनीकी बाधा का सामना किया। दोपहर तक 1,000 से अधिक यूजर्स ने यूपीआई सेवा में रुकावट और लेन-देन विफल होने की शिकायत की। गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे प्रमुख ऐप्स पर सबसे अधिक परेशानी देखी गई।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस बात की पुष्टि की है कि यूपीआई नेटवर्क में इंटरमिटेंट तकनीकी दिक्कतें आई हैं, जिससे लेन-देन प्रभावित हुआ है। एनपीसीआई के अनुसार, तकनीकी टीम समस्या को ठीक करने में जुटी हुई है।कुछ बैंकों ने बताया कि यूपीआई ट्रांजेक्शन्स में असामान्य तेजी, खासकर ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़ी गतिविधियों में उछाल की वजह से सिस्टम पर भारी दबाव पड़ा। इस वजह से पेमेंट और फंड ट्रांसफर जैसी सेवाएं बाधित हुईं।
यूपीआई की सेवाएं ठप होने से आम लोगों को काफी असुविधा हुई। कई दुकानों पर क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट पेंडिंग रहा, तो कई यूजर्स के खाते से पैसे कट गए लेकिन रिसीवर तक नहीं पहुंचे।ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #UPIDown ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा,”पेट्रोल पंप पर पेमेंट करते समय UPI फेल हो गया, ना पैसे बचे और ना रिसीवर को पहुंचे।”
हाल के महीनों में UPI सेवाओं में बार-बार रुकावट देखी गई है, जिससे यूजर्स में निराशा बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां सरकार यूपीआई को ग्लोबल पेमेंट मॉडल के रूप में प्रमोट कर रही है, वहीं बार-बार की तकनीकी दिक्कतें इसके भरोसे पर सवाल उठा रही हैं।
UPI को भारत में डिजिटल भुगतान का सबसे सफल मॉडल माना जाता है, जिसमें हर दिन 30 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन्स होते हैं। लेकिन लगातार रुकावटों के चलते इसकी तेज़ ग्रोथ रफ्तार पर असर पड़ सकता है।