लोकसभा चुनाव 2024- आज पाँचवे चरण के लिए वोटिंग, कई दिगज्जों की किस्मत पर जनता लगाएगी मुहर।

लोकसभा चुनाव 2024 के पाँचवे चरण के लिए आज आठ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोट डेल जा रहे हैं, लगभग 9 करोड़ मतदाता आज 49 सीटों पर कुल 695 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
पांचवें चरण में सीटों के लिहाज से सबसे कम मतदान होने जा रहा है, आज महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखण्ड की 3, ओडिसा की 5 तथा जम्मू कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
आज कई दिग्गजों की किस्मत EVM में बंद हो जाएगी, जिन बड़े चेहरों की किस्मत पर आज जनता फैसला लेगी उनमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कोंग्रस उम्मीदवार राहुल गाँधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, लख़नऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं तो वही महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और वकील से नेता बने उज्जवल निकम की किस्मत पर भी आज जनता फैसला लेगी.
बिहार में हाजीपुर से NDA उम्मीदवार चिराग पासवान तो वही सारण से लालू प्रसाद यादव के पुत्री रोहिणी आचार्य अपनी किस्मत आजमा रही है, सारण से बीजेपी नेता और 2 बार के सांसद राजीव प्रताप रूडी भी मैदान में हैं, तो वही जम्मू कश्मीर के बारामुला से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की किस्मत भी आज शाम EVM में बंद हो जाएगी.