“बिहार समृद्ध होगा, और देश की समृद्धि में बड़ी भूमिका निभाएगा”- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सिवान, बिहार से की 5200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के सिवान जिले से 5200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की नींव रखी। इस मौके पर उन्होंने बिहार की जनता को तेज़ी से बदलते विकास की तस्वीर दिखाई और गरीबों, किसानों व युवाओं के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में समझाया।
इस कार्यक्रम में कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत हुई, जिनमें रेलवे लाइन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स, पानी की आपूर्ति व्यवस्था, अफ्रीका को एक्सपोर्ट किए गए भारत में बने रेल इंजन और ऊर्जा भंडारण प्रणाली (energy storage system) शामिल हैं। खास बात ये रही कि पीएम ने ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ का ज़िक्र करते हुए मारहोरा में बनी लोकोमोटिव फैक्ट्री से पहले इंजन को गिनी (Guinea) देश भेजे जाने पर गर्व जताया। पीएम मोदी ने सिवान में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1.10 लाख से अधिक घरों के निर्माण की जानकारी दी और 53,000 से ज़्यादा लाभार्थियों को पहली किश्त जारी की। उन्होंने बताया कि इनमें से ज़्यादातर घर महिलाओं के नाम पर हैं, जिससे महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा और अधिकार मिल रहा है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास को रोकने वालों को पहचानना ज़रूरी है और आने वाले समय में भ्रष्टाचार और जातिवाद की राजनीति को किनारे करके सिर्फ विकास की बात करनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश में 25 करोड़ और बिहार में 4 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि जिन परियोजनाओं की आज शुरुवात की गयी है, उनका सीधा फायदा बिहार के लाखों लोगों को मिलेगा। इसमें नई रेल लाइनें, शहरों में पानी और सीवरेज की बेहतर व्यवस्था, बैटरी आधारित ऊर्जा भंडारण जैसे काम शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न सिर्फ बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी बनेंगे। नामामी गंगे योजना के तहत बन रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स से गंगा नदी को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी और स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि बिहार जल्द ही देश की आर्थिक ताकत बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “बदलाव दिख रहा है, अब बिहार नई उड़ान भरने को तैयार है।”