यूपी-बिहार में इंडिया गठबंधन का तूफान, मोदी नहीं बनने जा रहे पीएम – राहुल गाँधी

बिहार के बख्तियारपुर में I.N.D.I.A गठबंधन के लिए आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी इस बार के चुनाव में पीएम नहीं बनने जा रहे क्यूंकि इस बार यूपी-बिहार में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है.
अंतिम चरण के चुनाव से पहले I.N.D.I.A गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने राहुल गाँधी बिहार के दौर पर हैं जहां उन्होंने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याक्षी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे क्यूंकि इस बार यूपी-बिहार में I.N.D.I.A गठबंधन का तूफान है. उन्होंने साथ ही दावा किया कि 4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद महागठबंधन सरकार अपना काम शुरू कर देगी और सरकार बनते ही महिलाओं को 1 लाख रूपये सालाना और 30 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी.
साथ ही गठबंधन सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को ख़त्म करने का भी ऐलान किया और कहा की अग्निवीर योजना के अंतर्गत सैनिकों को पेंशन और कैंटीन जैसी सुविधाएं नहीं मिलती और इससे सैनिकों को बीच सुविधाओं का अंतर होता है जो हमें स्वीकार नहीं है.
राहुल ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम देश भर के गरीबों की लिस्ट तैयार करेंगे जिसमे पिछड़ों, किसानों और मजदूरों को शामिल किया जायेगा और उनके परिवार के महिलाओं के खाते में हर महीने की 5 तारीख़ को 8500 रूपये भेजे जायेंगे. साथ ही राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के कर्ज को माफ़ करने का आरोप भी लगाया. राहुल गाँधी ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का मिनिमम सपोर्ट प्राइस मिलेगा और आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं की आमदनी को 5 गुना किया जायेगा और साथ ही मनरेगा में मजदूरों को 400 रूपये प्रतिदिन की हिसाब से दिया जायेगा.