शेयर बाजार में भूचाल, अमेरिका में मंदी की आहट से निफ़्टी और सेंसेक्स धड़ाम
अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग PMI डाटा में आई कमी और अमेरिका में मंदी की आहट से भारतीय बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। बीते सप्ताह आखिरी कारोबार वाले दिन भी भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग डाटा में आयी गिरावट ने अमेरिकी बाजारों के साथ ही भारतीय बाजार को भी हिला दिया और शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। अब हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार भी निवेशकों के लिए ब्लैक मंडे बनकर आया है और आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद की तुलना में बुरी तरह से टूटकर 1200 अंक की गिरावट के साथ 79,700.77 पर ओपन हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 ने भी 424 अंक की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, BSE Sensex 885.60 अंक (1.08%) गिरकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ था जबकि Nifty 499.40 अंक (2.02%) फिसलकर 24,218.30 के लेवल पर बंद हुआ.
बीते शुक्रवार को आई गिरावट के बीच शेयर बाजार निवेशकों को 4.56 लाख करोड़ का नुकसान हुआ सेंसेक्स में भारी गिरावट से बीएसई का मार्केट कैप शुक्रवार को 4.56 लाख करोड़ रुपये घटकर 457.06 लाख करोड़ हो गया.
अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डाटा में बड़ी कमी
दरअसल, अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डाटा में बड़ी कमी आई है, जो अमेरिका में मंदी की आशंका को मजबूत कर रहा है। साथ ही बेरोजगारों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी भी हुई है, जिसका असर सीधे अमेरिकी बाजार पर पड़ा है। वहीं IT सेक्टर में छंटनी के ऐलान से भी संकट और गहरा गया है, जिससे ग्लोबल आईटी सेक्टर पर भी भरी दबाव है.
खबर लिखे जाने तक भारतीय शेयर बाजार का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 2200 से अधिक अंकों की गिरावट तो वही निफ़्टी 677 अंकों की गिरावट से साथ 24 हज़ार के आस-पास ट्रेड कर रहा है। आज सुबह मार्किट ओपन होते ही 30 शेयर वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 में से 28 शेयर लाल निशान के साथ खुले.