क्रिकेटखेल
Trending

क्रिकेट के GOD सचिन तेंदुलकर ने नहीं छोड़ा बुरे वक्त में पृथ्वी शॉ का हाथ। “वापस ट्रैक पे आजा”

सचिन ने पृथ्वी से कहा "वापस ट्रैक पे आजा जैसे पहले था"

 

पृथ्वी शॉ इंडियन क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं, जो कि अपनी बल्लेबाजी से टीम को हर मुकाबला जीताने का प्रयास करते हैं और अपनी टीम को विजेता बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते, 15 वर्ष की आयु से ही पृथ्वी ने क्रिकेट में कुछ इस प्रकार अपना नाम बना लिया था कि सब लोग उनको आने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम से पुकारने लगे थे, पर हाल ही में पृथ्वी शॉ के करियर पर काफी बुरा असर पड़ते हुए देखा जा रहा है। पृथ्वी शॉ मैच में रनों की गति को बरकरार रखने में असक्षम दिख रहे है , और इसके साथ ही पृथ्वी शॉ को IPL Auction में भी नहीं चुना गया। उनके करियर ने इस कदर मोड़ ले लिया है कि कोई भी उनके बुरे समय में उनका साथ नहीं दे रहा है, पर इसके बावजूद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ से अपना विश्वास कम नहीं होने दिया है। सचिन उनके मुश्किल परिस्थितियों में भी पृथ्वी का साथ निभाते हुए नजर आ रहे हैं.

पृथ्वी शॉ का कहना है कि सचिन सर ने मुझे मेरी जिंदगी के हर मुकाम पर सही रास्ता दिखाया है। जब मेरा ध्यान बुरी संगत के कारण क्रिकेट से हट चुका था, तब सिर्फ कुछ ही लोग थे जो मुझे समझाने के लिए आए थे। उनमें से एक नाम सचिन सर का भी है, जिन्होंने आकर न सिर्फ मुझसे बात की, बल्कि एक विश्वास भी दिलाया कि मुश्किल चाहे कितनी भी क्यों ना हो, हमें हर मुश्किल का सामना करना है और आगे बढ़ते चले जाना है। इसके साथ ही पृथ्वी बताते है, सचिन सर मेरे क्रिकेट के सफर के बारे में सब कुछ जानते हैं क्योंकि मैं और अर्जुन काफी अच्छे दोस्त रह चुके हैं, और हम दोनों ने काफी सारे मैच साथ में खेले हैं। तब सचिन सर भी वहां आकर मैच देखा करते थे, और मैं भी सचिन सर को तबसे जनता हु। पृथ्वी बताते हैं, जब सचिन 2 महीने पहले MIG में अभ्यास कर रहे थे, तब मैंने उनसे जाकर बात की थी। सचिन सर ने मेरे अंदर एक संक्रामक ऊर्जा भर दी और कहा, “मैं अभी भी तुम पर विश्वास करता हूं और हमेशा करता रहूंगा क्योंकि मैंने तुम्हें बड़ा होते हुए देखा है”। पृथ्वी ने कहा कि आज भी सचिन सर ने मुझसे कहा, “सही ट्रैक पर आजा, जैसे पहले था।”

Sachin Dubey

Content Writer at Sabka Akhbar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button