पाकिस्तानी एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में 6 भारतीय गिरफ्तार, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल
पाकिस्तान यात्रा के दौरान बनाए संबंध

हरियाणा और पंजाब में फैले एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने छह भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन पर पाकिस्तानी एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाणा की एक ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं, जो “Travel with Jo” नामक यूट्यूब चैनल चलाती थीं।
जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ने वर्ष 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीज़ा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान उनकी मुलाकात इस्लामाबाद में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े एहसान-उर-रहीम उर्फ़ दानिश से हुई, जो उस समय नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में स्टाफ सदस्य था।
बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान ही ज्योति और दानिश के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यहीं से संवेदनशील सूचनाओं का लेनदेन शुरू हुआ।
जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार लोगों में कुछ एजेंट, फाइनेंशियल कनेक्ट (वित्तीय संपर्क सूत्र) और सूचनाएं जुटाने वाले मुखबिर की भूमिका में थे। इन सभी का नेटवर्क हरियाणा और पंजाब में सक्रिय था और इनके जरिए भारत से संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजी जा रही थी। इसके बदले इन्हें मोटी रकम दी जाती थी।
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति को वीडियो कॉल्स और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में लाया गया था और धीरे-धीरे उसे ‘हनी ट्रैप’ के जाल में फंसाकर सूचनाएं प्राप्त की जाने लगीं।इस पूरे नेटवर्क का खुलासा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और राज्य पुलिस बलों के संयुक्त अभियान के तहत हुआ। सभी छह आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, सोशल मीडिया अकाउंट्स और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि यह नेटवर्क और भी बड़े जासूसी रैकेट का हिस्सा हो सकता है और इसमें अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।गिरफ्तार आरोपियों पर देशद्रोह, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।